रायगढ़, 7 मार्च। रायगढ़ जिले को इस बार के बजट में रिंग रोड की सौगात भी मिल गई है। पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी ने रोड का प्रपोजल बनाकर शासन को भेजा था। वर्ष 23-24 के बजट में रिंग रोड को शाामिल किया गया है। अब इसके डीपीआर पर काम किया जाना है। शहर में भारी वाहनों की रेलमपेल से हो रही परेशानी को दूर करने रिग रोड ही एकमात्र विकल्प है। शहर के नजदीक से गुजर रही एनएच पर नो एंट्री के कारण टट्रांसपोर्टिंग का कारोबार भी प्रभावित होता है। ट्रैफिक निर्बाध ढंग से चले, इसके लिए भारी वाहनों को एक तय रूट पर डायवर्ट करना जरूरी है।
उद्योगों से निकलने वाले भारी वाहन आसानी से शहर के बाहर से ही गंतव्य की ओर जांच, इसके लिए रिंग रोड बनाया जाना है। शासन के आदेश पर पीडब्ल्यूडी ने इसका मसौदा तैयार कर भेजा था। 180 करोड़ की अनुमानित लागत इसके लिए बताई गई थी। शहर के चारों ओर चौड़ी सडक़ का घेरा बनेगा। बिलासपुर, अंबिकापुर, झारसुगुड़ा और सुंदरगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों या जाने वाले वाहनों को डायवर्ट करने के लिए प्रारंभिक योजना बनाई गई है। प्रस्ताव को शामिल करते हुए बजट में रिंग रोड प्रोजेक्ट को शामिल किया गया है। वर्ष 23-24 में इसकी डीपीआर भी भेजी जाएगी। भूमि अधिग्रहण और वन भूमि आवंटन एक बड़ी समस्या है।
हर रूट का प्रारंभिक मसौदा तैयार
रिंग रोड में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि हर दिशा से आने वाले भारी वाहन आसानी से शहर के बाहर से ही निकल जाएं। बिलासपुर से सारंगढ़ की ओर जाने के लिए कुरुभांठा से सूपा 48 किमी रोड का प्रस्ताव है। इसी तरह बिलासपुर से आने वाले वाहनों को अंबिकापुर जाने के लिए पुरानी एनएच 49 से रामझरना, जिंदल एयरस्ट्रिप, खैरपुर, कृष्णापुर, उर्दना होकर जाना होगा। यहां करीब 29 किमी रोड का उन्नयन करना होगा। बिलासपुर से झारसुगुड़ा जाने के लिए छातामुड़ा चौक होकर रेंगालपाली से जाना होगा। इसी तरह अंबिकापुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को उर्दना से सर्किट हाउस रोड होते हुए गोवर्धनपुर, इंदिरा विहार होते हुए हमीरपुर रोड से निकाला जाएगा। हमीरपुर से बिलासपुर की ओर जाने वाले एनएच तक जोडऩे के लिए नई रोड बनेगी।
क्या कहते हैं खाम्बरा
रिंग रोड का प्रस्ताव भेजा गया थ। इसे बजट में शाामिल किया गया है। अब विस्तृत रिपोर्ट बनेगा : आरके खाम्बरा, ईई, पीडब्ल्यूडी
