Skip to content
Home | बरमकेला ब्लाक में मौत की दुकान चला रहे झोलाछाप डॉक्टर

बरमकेला ब्लाक में मौत की दुकान चला रहे झोलाछाप डॉक्टर

सारंगढ़। नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले बरमकेला विकासखंड के कई ऐसे ग्राम है जहां फर्जी झोलाछाप डॉक्टर बड़े-बड़े क्लीनिक खोलकर बैठे हुए हैं, और लोगों को हजारों का चूना लगाया जा रहा हैं। जबकि कई ऐसे मरीज हैं जो उनके इलाज से ना तो ठीक हो रहे हैं और ना ही उनको लाभ मिल रहा है फिर भी कई डॉक्टर तो ऐसे हैं जो कम खर्चे का प्रलोभन देकर उन्हें लाखों तक लूट मचाए हुए है, और इस विषय में जब विभागीय अधिकारी को जानकारी देने के लिए कई हितग्राहियों द्वारा फोन किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

जब हमने हितग्राहियों से बात किया तो उन्होंने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बरमकेला ब्लाक में कई ऐसे फर्जी डॉक्टर हैं जो अवैध क्लीनिक संचालन कर रहे बिना डिग्री धारी होते हुए भी करोड क्लीनिक खोल कर संचालन कर रहे हैं और लोगों को हाईटेक मशीन में चेक कर कम खर्च का प्रलोभन देकर कई हजार लूट ले रहे हैं। आयुर्वेदिक दवा से भी कर रहे इलाज और हजारों रुपए तक यह झोलाछाप डॉक्टर लूट रहे हैं। यह हम नहीं कह रहे बल्कि खुद हितग्राही मरीज बता रहे हैं। जैसे कि बरमकेला ब्लाक में ऐसे कई क्लीनिक संचालन हो रहे हैं।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.