रायगढ़। शहर के उर्दना रोड में सायकल को ठोकने के बाद ट्रक का पहिया वहां गिरे आर्मेचर मैकेनिक के पैर में चढ़ गया। इस हादसे को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जख्मी की दशा नाजुक है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय मधुवन पारा में रहने वाले सिकन्दर खान ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके सिकन्दर ऑटो मोबाईल गैरेज के सामने आर्मेचर मैकेनिक का काम करने वाला शेख मुशर्रफ अली गुरुवार शाम लगभग 5 बजे ढिमरापुर चौक की तरफ से सायकल लेकर जा रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से आ रहे ट्रक (क्रमांक-सीजी 04 जेडी 9504) ने उसे ठोक दिया। ट्रक की अप्रत्याशित टक्कर लगते ही सायकल समेत सडक़ में गिरने वाला मुशर्रफ सम्हल पाता, इसके पहले भारी वाहन के सामने का दाहिना पहिया उसके पांव के ऊपर जा चढ़ा। नतीजतन, दर्द के मारे जख्मी की चीख चीत्कार सुनकर लोग अवाक् रह गए। रक्तरंजित मुशर्रफ की गंभीर हालत को देख लोग उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उसका सघन उपचार जारी है। फिलहाल, सिकन्दर खान की शिकायत पर कोतवाली पुलिस अब बेपरवाह ट्रक चालक के विरुद्ध भादंवि की धारा 279, 337 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए छानबीन कर रही है।
