Skip to content
Home | Raigarh News : सरेआम गुप्ती लहराने वाला गिरफ्तार

Raigarh News : सरेआम गुप्ती लहराने वाला गिरफ्तार

रायगढ़। थाना जूटमिल पुलिस द्वारा आज सुबह आमलीभौना इंदिरा आवास के पास रवि लाल चौहान नाम का व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर लोहे का धारदार हथियार (गुप्ती) से मोहल्ले के लोगों से झगड़ा विवाद कर रहा था जिसकी सूचना मोहल्लेवासियों द्वारा थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल को दिया गया। थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा थाने की टाउन पेट्रोलिंग के प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी के हमराह आरक्षक विक्रम सिंह और बंसी लाल रात्रे को अमलीभौना रवाना किए। पुलिस टीम द्वारा मोहल्लेवासियों से पूछताछ कर रवि लाल चौहान को सुरक्षा पूर्वक घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी रवि लाल चौहान पिता मुनीराम चौहान उम्र 40 साल निवासी ग्राम जमडगरी थाना पूंजीपथरा हाल मुकाम इंदिरा आवास अमलीभौना थाना पूंजीपथरा के पास से एक लोहे का धारदार हथियार (गुप्ती) जब्त किया गया है। आरोपी से जप्त धारदार हथियार के संबंध में आरोपी को नोटिस दिया गया, आरोपी का कृत्य दंडनीय अपराध होना पाए जाने से आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिस पर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.