सक्ती, 12 जनवरी। विक्षिप्त पुरुष चढ़ा ट्रेन की बोगी के ऊपर हाई टेंसन तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती पहुंचाया गया। बता दें कि सक्ती स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 में मालवाहक ट्रेन खड़ी थी जिस पर एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति चढ़ गया। अचानक वह ट्रेन के ऊपर से ही हाई टेंशन वाले खम्भे पर चढऩे के प्रयास करने लगा और हाई टेंशन तार में पैर रखते ही बिजली के झटके से पटरी पर गिर पड़ा, जिसे स्टेशन में खड़े यात्रियों ने उठाया। उक्त व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। नीचे गिरते देख स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं लोगों ने तुरंत उसके शरीर को ढंक दिया और जीवित देख उसे तत्काल उपचार के लिए के शासकीय अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है। कमर से नीचे उक्त व्यक्ति का शरीर पूरी तरह से झुलस गया है। वहीं बता दें कि इस तरह की दुर्घटना लगातार घटने के बाद भी सावधानी और रोक के नाम पर रेलवे प्रशासन पूरी तरह से निरंकुश दिखाई पड़ता है। वहीं स्टेशन में सुरक्षा को देखते हुए रेलवे पुलिस की ड्यूटी लगी रहती है लेकिन यहां ड्यूटी में तैनात रेलवे पुलिस





का निरंकुश रवैया यहां लगातार दुर्घटनाओं के साथ साथ दूसरी घटनाओं को भी जन्म देता है। बता दें कि आरपीएफ के कर्मचारी को लेकर स्टेशन के नजदीक गुमटियों वाले भी काफी परेशान रहते हैं। ड्यूटी तो स्टेशन की सुरक्षा की होती है लेकिन आरपीएफ कर्मचारी हमेशा स्टेशन के बाहर पान ठेले की ओर रहते हैं।
