रायगढ़। छत्तीसगढ़ आयुष कर्मचारी विकास संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की वर्ष की प्रथम बैठक 8 जनवरी 2023 को होटल साईं श्रद्धा में रखा गया जिसमें समस्त जिलों के जिला शाखा अध्यक्षगण उपस्थित रहे। इस बैठक में जिला स्तर की समस्याओं हेतु चर्चा की गई जिसमें अंशकालीन स्वच्छक कर्मचारियों को पूर्णकालिक, फार्मासिस्ट संवर्ग का वेतनमान संशोधन एवं पदोन्नति के पद सृजन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पदोन्नति के अवसर पंचकर्म सहायक संवर्ग का वेतनमान संशोधन, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का श्रेणी परिवर्तन, विभाग से नियमित कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति,












कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से नियुक्त कर्मचारियों को अस्थाई सदस्य मानकर नियमित किया जाना, आयुष विभाग के लैब टेक्नीशियन का पद परिवर्तन कर मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजीस्ट किए जाने की मांग को शासन एवं प्रशासन स्तर पर रखने की बात कही गई।





इस प्रांतीय बैठक में छत्तीसगढ़ आयुष कर्मचारी विकास संघ के प्रांताध्यक्ष पोषण वर्मा, प्रांतीय सचिव हरबंस कुर्रे, उप प्रांताध्यक्ष हेमशंकर श्रीवास एवं अशोक उपाध्याय, प्रांतीय महासचिव रविशंकर श्रीवास एवं शंकर लहरे, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष, भगत राम धृतलहरे, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष पांडे, प्रांतीय संगठन सचिव लीलाराम साहू, रायगढ़ जिला अध्यक्ष सखाराम निराला सहित सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं




विजय बेहरा, शैलेश कुमार, नरोत्तम मरावी, अजीत गुप्ता, संतोष कर्ष, श्रीमती वृन्दावती पटेल, सुरेश राठौर, हरि शंकर नायक, विजय सिंह, फुल दास महंत, निलकंठ देवांगन, हीरालाल, पद्म लोचन, भूषण पटेल, दुष्यंत कुमार, जिला कार्यकारिणी संरक्षक पुनीलाल चौहान सहित फार्मासिस्ट औषधालय सेवक पंचकर्म सहायक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अंशकालीन स्वच्छक संवर्ग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।



