खरसिया। देश में घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस की युवा इकाई द्वारा देश भर में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं समस्त प्रभारियों के निर्देश पर जिला युवा कांग्रेस रायगढ़ ग्रामीण के अध्यक्ष योगेश चौहान के नेतृत्व में गुरूवार को खरसिया के रेस्ट हाउस के सामने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन करते हुए खूब नारेबाजी की गई और एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को घटाने की मांग की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चूल्हा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण योगेश चौहान, शैलेश शर्मा, निखिल सिन्हा, भूपेंद्र गबेल, डालिश पांडेय, बृजेश राठौर, संदीप दया, पप्पू भारती, बंटी केशरी, अंकित अग्रवाल, वरिष्ट कांग्रेसी लाला राठौर, राजेश सहिस, राजू सारथी, विकास अग्रवाल, धर्मेंद्र चौहान, छेदी शर्मा, सोनू खान, मुन्ना, टेकु रजक सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।




