Skip to content
Home | Sakti News : समन्वित प्रयास से ही होगा विद्यार्थियों का समुचित विकास – नूपुर

Sakti News : समन्वित प्रयास से ही होगा विद्यार्थियों का समुचित विकास – नूपुर

सक्ती। समृद्धि पब्लिक स्कूल नगरदा में मंचासीन अतिथि नूपुर राशि पन्ना कलेक्टर, अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ के संरक्षक व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल, अध्यक्ष दुलीचंद साहू, कोषाध्यक्ष सरोज महंत, विनोद साहू, विद्यालय संचालक रामधन यादव के साथ ग्राम के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू के द्वारा मां सरस्वती, भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन पूजन किया गया।

पश्चात् अभ्यागतों का मंगल तिलक व बेच पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. खिलावन साहू ने विद्यालय परिवार के मेहनत की सराहना करते हुए सबके उज्जवल भविष्य की कामना किया। उच्च न्यायालय अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने विद्यालय की बेहतरी के लिए पालकों को विद्यालय के कंधे से कंधा मिलाकर तन-मन-धन से सहयोग करते हुए बच्चों के स्वर्णिम भविष्य को लेकर अपना योगदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

जिलाधीश नूपुर राशि पन्ना ने विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए उनसे अलग अलग सवालों के जवाब पाकर उनको पुरस्कृत किया। साथ ही उन्होंने विद्यालय के साथ-साथ अभिभावकों को प्रतिदिन विद्यार्थियों के होमवर्क की जांच कर अच्छे पालक होने की भूमिका का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। मंचीय उद्बोधन के तत्काल बाद ग्रामवासियों के आग्रह पर पैदल ही शासकीय विद्यालयों के जर्जर भवनों के निरीक्षण के लिए निकल पड़ीं, जहां विद्यालय भवन को लेकर समुचित कार्यवाही का आश्वासन किया तो वहीं विद्यालय में कक्षा ८वीं एवं ५वीं में पहुंच कर विद्यार्थियों की क्लास ली, जहां बच्चों से सवालों के जवाब न पाकर प्रधान पाठक व शिक्षकों के पर जमकर बरसते हुए कहा कि भविष्य में विद्यार्थियों की शिक्षा का स्तर नहीं सुधरने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए चेतावनी दिया तथा उन्हें बच्चों को पढ़ाई के साथ सामान्य ज्ञान का स्तर सुधारने के लिए प्रयास करने डांट लगाई। समृद्धि स्कूल के बच्चों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अभिभावकों ने खूब तालियां बजाई तथा प्रदर्शन को सराहा।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.