खनिज विभाग की कार्रवाई, लगातार आ रही थी शिकायतें, कृष्णा बिल्डकॉन को माईन क्लोजर प्लान प्रस्तुत करने का आदेश
रायगढ़, 23 नवंबर। खनिज विभाग ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए चार खनिपट्टाधारकों को तीन दिन का नोटिस दिया है। सभी में स्टॉक की गड़बड़ी, रॉयल्टी जारी कराने में अनियमितता समेत कई तरह की कमियां मिलीं। खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने जांच की है, जो लगातार चलेगी। टिमरलगा और गुड़ेली के क्रशरों में अनियमितताओं का अंबार है। जिन शर्तों में क्रशर चलाने की अनुमति जारी की जाती है, उसमें से एक का भी पालन नहीं होता। खनिपट्टाधारक तो गड़बड़ी के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। लगातर आ रही शिकायतों को देखते हुए खनिज अधिकारी रायगढ़ योगेंद्र सिंह और खनिज निरीक्षक बबलू पांडे ने बुधवार को टिमरलगा और गुड़ेली क्षेत्र के कुछ क्रशरों में जांच की। एसएन मिनरल्स सरसरा संचालक सीमा केडिया पति महेश केडिया, हनुमान क्रशर गुड़ेली संचालक हनुमान प्रसाद अग्रवाल, जेके क्रशर गुड़ेली संचालक रामप्रताप साहू गोड़म और कृष्णा बिल्डकॉन लालाधुरवा संचालक अनिल केडिया के क्रशरों में जांच की गई।
कहीं भी स्टॉक का डाटा अपडेट नहीं था। मतलब कोई भी क्रशर संचालक यह बता पाने में नाकाम रहा कि अब तक उसके खदान से कितना उत्पादन हुआ और कितनी रॉयल्टी जारी करवाई गई। रोजाना डिस्पैच की जानकारी भी नहीं मिली। खनिपट्टे में माइनिंग प्लान के हिसाब से खनन ही नहीं किया गया। पट्टे के अलावा बाहर से भी पत्थर खरीदी की गई। अवैध खदानों से भी काफी मात्रा में बोल्डर सप्लाई किए जाने की जानकारी भी मिली। बाउंड्रीवॉल भी नहीं कराया गया है जिसके कारण प्रदूषण फैल रहा है। वर्तमान में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में खनिज विभाग का सेटअप नहीं होने के कारण अस्थाई तौर पर खनिज अधिकारी रायगढ़ योगेंद्र सिंह को ही जिम्मेदारी मिली है।
कृष्णा बिल्डकॉन की गड़बड़ी पकड़ी
लालाधुरवा में कृष्णा बिल्डकॉन में भी खनिज विभगाग की टीम ने जांच की। लीज फरवरी 2022 में ही खत्म हो गई थी। बुधवार को क्रशर बंद मिला लेकिन कुछ मात्रा में भंडारित खनिज था। लीज खत्म होने के बाद तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। खनिज विभाग के पूर्व अधिकारियों ने भी लीज खत्म होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की। अब खनिज विभाग ने अनिल केडिया को माइन क्लोजर प्लान प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
आज भी होगी जांच
क्रशरों में अनियमितता के मामले में अब खनिज विभाग सख्ती बरत रहा है। पूर्व के अधिकारियों ने सांठगांठ के कारण कार्रवाई बंद कर दी थी। अब नवपदस्थ टीम ने सभी क्रशरों की आकस्मिक जांच का अभियान शुरू किया है। यह लगातार जारी रहेगा। आज भी कुछ क्रशरों की जांच हो सकती है। लंबे समय से नियम विरुद्ध चल रहे क्रशरों में भारी गड़बड़ी मिल रही है।
हर क्रशर व डोलोमाईट माइंस का होगा स्टॉक वेरीफिकेशन
इधर क्रशरों में गड़बड़ी को देखते हुए सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने भी कड़े तेवर दिखाए हैं। उन्होंने खनिज विभाग को सभी की जांच और कार्रवाई करने का सख्त आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सभी क्रशरों और डोलोमाईट माइंस का स्टॉक वेरीफिकेशन होने वाला है। इसमें कई क्रशर संचालन नप जाएंगे क्योंकि उनके पट्टे से उत्पादन कम हुआ है लेकिन रॉयल्टी मनमाने जारी की गई है।
