Skip to content
Home | Raigarh News : प्रवीण तमनार, नंदलाल चक्रधर नगर, ध्रुव धरमजयगढ़, तिवारी लैलूंगा और मरकाम पुसौर के नए थानेदार

Raigarh News : प्रवीण तमनार, नंदलाल चक्रधर नगर, ध्रुव धरमजयगढ़, तिवारी लैलूंगा और मरकाम पुसौर के नए थानेदार

रायगढ़। पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा ने विभागीय कार्यशैली में कसावट लाने के लिए गणतंत्र दिवस के पहले 3 निरीक्षकों और 3 एसआई का तबादला किया है। पुलिस अधीक्षक श्री मीणा द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में शहर के चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रवीण मिंज को तमनार, पुसौर से सीताराम ध्रुव को धरमजयगढ़ और लैलूंगा से नारायण सिंह मरकाम को पुसौर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह धरमजयगढ़ के उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा अब चक्रधर नगर थाने की बागडोर सम्हालेंगे तो सिटी कोतवाली के एसआई रमाशंकर तिवारी लैलूंगा के नए थानेदार होंगे। इसी तरह तमनार से सब इंस्पेक्टर गंगाप्रसाद बंजारे को भी प्रशासनिक आवश्यकता के मद्देनजर आगामी आदेश तक अस्थायिरूप से सिटी कोतवाली में पदस्थ किया गया है। वहीं, उम्मीद जताई गई है कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा इस तबादले के बाद संबंधित थानों के कामकाज में अपेक्षाकृत कसावट होगा। साथ ही नव पदस्थ वर्दीधारी निष्पक्ष रूप से कार्य कर आम जनता को न्याय दिलाने के लिए सक्रिय रहेंगे।