रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने कुछ दिनों पूर्व प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष का दायित्व रवि भगत को सौंपा, इसके बाद से ही चर्चा थी की जिले में कई कार्यकर्ताओं को जिला युवा मोर्चा में महत्वपूर्ण दायित्व दिया जाएगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा में सक्रिय व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे प्रवीण द्विवेदी को युवा मोर्चा महामंत्री बनाया गया है। पूर्व युवा मोर्चा महामंत्री राजेश बेहरा को प्रदेश में स्थान मिल गया जिसके कारण युवा मोर्चा महामंत्री के रूप में पार्टी को ऐसे सशक्त कार्यकर्ता की तलाश थी जो पूर्णरूपेण पार्टी को समय एवं साथ देता हो।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति की शुरुवात करने वाले प्रवीन द्विवेदी की सक्रियता आज किसी से छिपी नहीं है,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष की घोसणा के समय इनका नाम भी प्रमुखता से चल रहा था। जिलाध्यक्ष के रूप में विनायक पटनायक की घोसणा के बाद भी इन्होंने युवा मोर्चा में पूरा समय दिया।
हर धरना, हर प्रदर्शन हर बैठक में इन्होंने पर्याप्त समय दिया,इनकी कार्यकुशलता एवं इनकी सक्रियता को देखते हुए इन्हें नया जवाबदारी पार्टी ने दिया है। अपनी नियुक्ति के लिए प्रवीण द्विवेदी ने भाजपा प्रदेश महामंत्री यूथ आइकॉन ओपी चौधरी, जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक एवं सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित किया है।
