- ब्लॉकवार बैठक ले कार्यकर्ताओ को दे रहे आवश्यक दिशानिर्देश
रायगढ़। सरिया अंचल कांग्रेस के मजबूत गढ़ के रूप में शुमार है। जहां हमेशा से ही कांग्रेस को बढ़त मिली है। उक्त बातें विधायक प्रकाश नायक द्वारा सरिया के सामुदायिक भवन में कांग्रेस की भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर आयोजित बैठक के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कही गई। वही उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश की कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार गांव, गरीब, किसान, युवा, बुजुर्ग हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकाजूर्न खड़गे ने ब्लॉक अध्यक्ष के पद से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का सफर तय किया है जो केवल देश की सबसे बड़ी कांग्रेस पार्टी में ही संभव है।
अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक अगामी 4 अक्टूबर को होने वाले कांग्रेस के भरोसे के सम्मेलन को सफल बनाने लगातार प्रयासरत है।जिसके तहत सभी ब्लाको में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर रहे है। इसी तारतम्य में सरिया ब्लॉक स्थित सामुदायिक भवन में भी वृहद बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विधायक प्रकाश नायक द्वारा कार्यकर्ताओं को शासन की जनहितैषी योजनाओं को घर घर पहुंचाने एवम कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगो के शामिल होने अपील की जा रही है।
इनकी राही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष केशव पातर, जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, नरेश साहू, कमल प्रधान, नरेंद्र डनसेना, अरुण शर्मा, खीरो पटेल, राजाराम गोटिया, बैरागी, राजू पटेल, ओंकार पटेल, राम सिदार, सुभाष मिरी, गौतम बारीक, रामगोपाल पेट, संजय बारीक सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।
