Skip to content
Home | Raigarh News : होली पर उपद्रव मचाने वालों को नहीं बख्शेगी पुलिस

Raigarh News : होली पर उपद्रव मचाने वालों को नहीं बख्शेगी पुलिस

एसडीएम और सीएसपी ने ली शांति समिति की बैठक

रायगढ़। कल शाम पुलिस कंट्रोल रूम में आने वाले पर्व शब-ए-बारात और होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया । बैठक में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ शहर के जनप्रतिनिधि, कमांडेंट होमगार्ड, मीडिया के सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक में एसडीएम गगन शर्मा और सीएसपी अभिनव उपाध्याय ने दोनों पर्व को लेकर प्रशासन व पुलिस की तैयारियों की जानकारी देकर जनप्रतिनिधियों से उनके महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए जिसमें पार्षदों ने शहर के कारगिल चौक, बुजी भवन, गांधी चौक, गौरी शंकर मंदिर तथा शहीद चौक के हालिका दहन स्थल पर अन्य स्थानों की अपेक्षा अतिरिक्त पुलिस बल लगाने तथा शहर में चार पहिया पेट्रोलिंग के साथ बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर सुझाव दिया गया जिसमें अधिकारियों की सहमति बनी। एसडीएम गगन शर्मा ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शहरवासियों को संदेश दिया गया कि आपसी भाई चारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से दोनों पर्व को मनावे।

होली में हुड़दंग ना करें पर्व में माहौल खराब करने वालों पर प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर रहेगी जिन पर कार्रवाई कर उन्हें सीधे जेल भेजा जावेगा, हॉस्पिटलों को भी अलर्ट किया गया है। सीएसपी अभिनव उपाध्याय बताये कि प्रशासन व पुलिस द्वारा होली व शबे बारात पर्व को लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाएगी। होली की पूर्व संख्या से लेकर रंग होली के रात तक पुलिस की ड्यूटी होगी। होलिका दहन दौरान झंडा उतारने को लेकर विशेष सावधानी बरतें। अभी से पुलिस अलर्ट है पुलिस कंट्रोल रूम को  सूचनाएं देवें, पुलिस क्विक रिस्पांस कर असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करेगी। डायल 112 और 108 वाहन भी अलर्ट पर हैं। डीएसपी ट्रैफिक सुशांतो बनर्जी बताये कि एसएसपी श्री सदानंद के निर्देशन पर शहर में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तीन सवारी, मॉडिफाईड सायलेंसर, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, मुखौटा लगाकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही किया जा रहा है, आगे और सख्ती बरती जायेगी इसलिए यातायात नियमों का पालन कर प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें।

होमगार्ड कमांडेड बी. कुजूर द्वारा शहरवासियों से अपील किया गया है कि ऐसे क्षेत्र में होलिका का दहन ना करें जहां आगजनी की संभावना है । वे बताये कि शहर के एसपी ऑफिस, पुलिस कंट्रोल रूम तथा होमगार्ड कार्यालय में तीन फायर ब्रिगेड आपातकालीन स्थिति के लिए उपलब्ध रहेगी। पुलिस जवानों के साथ नगर सैनिक भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। जनप्रतिनिधियों द्वारा भी शहर में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने को लेकर प्रशासन और पुलिस को आश्वस्त किया गया और भाईचारे के साथ हर साल की तरह शांति व सौहार्द से दोनों पर्वों को मनाने की सहमति बनी है। इसी प्रकार तहसील स्तर पर अनुभागीय अधिकारी व थाना प्रभारियों ने शांति समिति की बैठक लेकर शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से दोनों पर्व मनाए जाने का संदेश आमजन को दिया गया है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.