सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, चौक-चौराहों में पुलिस बल तैनात, पेट्रोलिंग के साथ शहर के गली मोहल्लों में होगी पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग
रायगढ़। होली की पूर्व संध्या पर आमजन को सुरक्षा का बोध दिलाने के साथ शांति में खलल पैदा करने वाले हुड़दंगियों पर कार्यवाही के उद्देश्य से रायगढ़ शहर के साथ खरसिया, पुसौर, घरघोड़ा, तमनार क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही पुलिस मार्केट एरिया में पैदल पेट्रोलिंग पर है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांति व सद्भाव के साथ मिजुलकर होली का त्यौहार मनाने की अपील किया गया है। आज दोपहर 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में होली सुरक्षा व्यवस्था में लगाए जाने वाले पुलिस बल को एडिशनल एसपी रायगढ़ संजय महादेवा द्वारा ब्रीफ किया गया जिसके बाद पुलिस बल को पॉइंट ड्यूटी पेट्रोलिंग के लिए रवाना किया गया। आज शाम से लगा हुआ पुलिस बल कल रंगोत्सव पश्चात रात्रि तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर होली और शब -ए- बरात पर्व को देखते हुए एडिशनल एसपी रायगढ़ के अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर के विभिन्न चौक चौराहों में भ्रमण करता हुआ फ्लैग मार्च कोतरारोड थाना क्षेत्र के नंदेली तथा जूटमिल थाना क्षेत्र के पटेलपाली तक फ्लैग मार्च कर पुसौर और खरसिया क्षेत्र में भी भ्रमण पर रही। सुरक्षा के मद्देनजर शहर के सभी प्रमुख चौंक चौराहों में पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर में चार पहिया पुलिस पेट्रोलिंग के साथ बाइक पेट्रोलिंग भी सक्रिय है जिससे पुलिस की पहुंच गली मोहल्लों तक होगी।
डायल 112 और पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9479193299 भी अलर्ट मोड पर हैं ताकि किसी भी शिकायत, सूचना पर तत्काल प्रभाव से पुलिस कार्यवाही करेगी और शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटगी । होली में हुड़दंग पर विशेष नजर रहेगी, सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल की टीम निगाह रखे हुए है । लोगों से आह्वान किया गया है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें सुरक्षित तरीके से होली मनावे । जबरन किसी पर रंग ना डालें।

रायगढ़ शहर में प्रशासन व पुलिस ने निकला पैदल मार्च
इसी कड़ी में आज दोपहर चार पहिया वाहनों में फ्लैग मार्च के बाद शहर में प्रशासन व पुलिस ने पैदल मार्च कर शहर में शांति, सुरक्षा व सौहार्द का संदेश दिया । एसपी आफिस से निकला पैदल मार्च शहर के विभिन्न चौंक-चौराहों से होता पूरे मार्केट एरिया में भ्रमण किया गया। पैदल मार्च में एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा, सीएसपी रायगढ़ श्री अभिनव उपाध्याय, ट्राफिक डीएसपी श्री सुशांतो बनर्जी, तहसीलदार रायगढ़, आरआई अमरजीत खुंटे, टीआई कोतवाली शनिप रात्रे, थाना प्रभारी चक्रधरनगर एसआई नंदलाल पैंकरा, थाना प्रभारी जूटमिल एसआई कमल पटेल के साथ थाना कोतवाली, पुलिस लाइन और 6वीं बटालियन के जवान सम्मिलित थे।

घरघोड़ा क्षेत्र में एसडीओपी धरमजयगढ़ के नेतृत्व में पैदल मार्च पर घरघोड़ा पुलिस
वहीं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा, तहसीलदार विद्याभूषण साव के नेतृत्व में घरघोड़ा नगर में निकाला पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस, नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी के साथ घरघोड़ा थाने का पुलिस बल शामिल थे । त्योहार को लेकर एसडीओपी दीपक मिश्रा , तहसीलदार विद्याभूषण साव ने घरघोड़ावासियों को होली की शुभकामनाएं देकर शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील किया गया

