Skip to content
Home | Raigarh News : ठंड से ठिठुर रही भटकी बुजुर्ग महिला को पुलिस ने पहुंचाया घर

Raigarh News : ठंड से ठिठुर रही भटकी बुजुर्ग महिला को पुलिस ने पहुंचाया घर

रायगढ़। कल शाम ढिमरापुर चौक पर करीब 60-65 वर्ष की बुजुर्ग महिला को ठंड से ठिठुरते देख आस-पास मौजूद दुकानदार बुजुर्ग महिला से पूछताछ किए। वृद्धा काफी परेशान घबराई हुई थी, अपने घर का पता नहीं बता पाई। जिस पर एक जिम्मेदार नागरिक द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ को उक्त महिला के संबंध में सूचना दिया गया। कंट्रोल रूम द्वारा कोतवाली पुलिस को वायरलेस पर गुम महिला की सूचना दी गई, सूचना पर तत्काल कोतवाली पेट्रोलिंग की टीम ढिमरापुर चौक जाकर उक्त बुजुर्ग महिला से भेंट किया गया।

महिला अपना नाम सुरजा साहू (उम्र 65 वर्ष) इंदिरानगर रायगढ़ की रहने वाली बताई जिसे इंदिरानगर ले जाकर पूछताछ किया गया पर उसके परिवारजनों का पता नहीं चला। कोतवाली पुलिस उक्त महिला को लेकर बस स्टैंड, केवड़ाबॉडी आदि स्थानों में राहगीरों से पूछताछ किया गया जिस पर उक्त महिला को गोरखा थाना कोतरारोड क्षेत्र की रहने वाली हो ना पता चला जिस पर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा महिला के परिवारजनों का पता करते हुए गोरखा पहुंची। जहां उसके सुपुत्र मकरध्वज साहू पिता स्वर्गीय रेशम लाल साहू के मिलने पर महिला सुरजा साहू को उनके सुपुर्द किया गया है।