Skip to content
Home | Raigarh News : पुलिस ने बाड़ी में लगा गांजा का पौधा किया जब्त

Raigarh News : पुलिस ने बाड़ी में लगा गांजा का पौधा किया जब्त

रायगढ़। कल दिनांक 07 फरवरी 2023 को थाना धरमजयगढ़ एवं पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम जमाबीरा के कटैलपारा में गांजा रेड की कार्रवाई किया गया है। चौकी प्रभारी को सूचना मिली थी कि जमाबीरा का जय कुमार चौहान अपने बाड़ी के पीछे चोरी छिपे गांजा का पौधा लगाकर रखा हुआ है। सूचना पर गोपनियता बरतते हुए चौकी प्रभारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर थाना धरमजयगढ़ एवं चौकी रैरूमा के स्टाफ और गवाहों को साथ लेकर जय कुमार चौहान के घर दबिश दिया गया।

जय कुमार चौहान घर पर मौजूद मिला जिसे कार्यवाही की जानकारी देकर उसके मकान और कोला- बाडी की तलाशी ली गई। जय कुमार चौहान के बाडी में एक नग मादक पदार्थ गांजा का पेड मिला जिसे गवाहों के समक्ष कटवा कर मादक पदार्थ गांजा को बरामद किया गया। गांजा का कच्चा पेड वजन 06,480 किलो ग्राम कीमती 12960/रूपये की जप्ती किया गया है। आरोपी जयकुमार चौहान पिता राम नाथ चौहान उम्र 42 साल साकिन जमाबीरा कटैलपारा चौकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ पर थाना धरमजयगढ़ (चौकी रैरूमाखुर्द) में एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।

सुपरविजन अधिकारी एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर रेड कार्रवाई में चौकी प्रभारी रैरूमा सहायक उप निरीक्षक अमृत मिंज, शांति लाल टोप्पो, डेविड टोप्पो, आरक्षक इलियाजर टोप्पो, सुरेश टोप्पो, विकास तिर्की शामिल थे।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.