Skip to content
Home | Raigarh News : पुलिस ने मारे ताबड़तोड़ छापे, बिल्डर अनिल केड़िया फरार 

Raigarh News : पुलिस ने मारे ताबड़तोड़ छापे, बिल्डर अनिल केड़िया फरार 

रायगढ़। गोवर्धनपुर स्थित ऐश्वर्यम् कॉलोनी के समीप स्थित कब्रिस्तान को उखाडऩे के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले में बिल्डर व क्रशर संचालक अनिल केडिय़ा पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने अनिल केडिय़ा के रिहायशी हवेली पर लगातार छापामार कार्रवाई की है मगर वह पुलिस के डर से फरार हो गया है। नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय की मानें तो पुलिस लगातार अनिल केडिय़ा के छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है मगर इन पंक्तियों के लिखे जाने तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। शहर के बिल्डर और क्रेशर संचालक अनिल केडिय़ा की मुश्किलें इन दिनों बढ़ते नजर आ रही है।

कभी क्रशर में अवैध खनन को लेकर तो कभी शहर में कथित रूप से सरकारी नाले को पाटने के मामले में लेकिन इस बार वृंदावन कॉलोनी निवासी अनिल केडिय़ा पर अपनी हदों को लांघते हुए सार्वजनिक कब्रिस्तान जैसे पवित्र स्थल पर जेसीबी चलाकर धर्म विशेष से जुड़़े लोगों की कब्र को उजाड़ने का संगीन आरोप लगा है, जिसमें चक्रधरनगर थाना पुलिस ने प्रार्थिया की शिकायत पर अनिल केडिय़ा के खिलाफ धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने की आईपीसी की धारा 295 और 297 के तहत एफआईआर दर्ज कर दिया है, जिसमें धारा 295 एक गैर जमानती अपराध की धारा है। बता दें कि पूरा मामला शहर के गोवर्धनपुर से जुड़ा हुआ है जहां दो दिन पूर्व एक निजी जमीन में प्लाटिंग करने समतलीकरण का कार्य करवाया जा रहा था।

वहीं जमीन से लगे कब्रिस्तान पर भी कब्जा जमाने की बदनीयती से जेसीबी चलवाकर समतलीकरण करवाया जाने लगा जिससे कब्र भी क्षतिग्रस्त हो गयी लेकिन इससे बेपरवाह बिल्डर अनिल केडिय़ा द्वारा कब्रों को उजाड़ते हुए समतलीकरण करवाया गया। इससे आहत गोवर्धनपुर के निवासियों ने विरोध जताया और काम बंद करवा दिया था। वहीं कब्र को तोडऩे के मामले में चक्रधरनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अब पुलिस ने बिल्डर अनिल केडिय़ा के खिलाफ भादंवि की धारा 295, 297 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। बहरहाल इस मामले में अब यह देखना यह दिलचस्प होगा है कि चक्रधरनगर थाना पुलिस में आरोपी अनिल केडिय़ा की गिरफ्तारी कर पाती है या नहीं..?