Skip to content
Home | जागरूकता कार्यक्रम : मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर, पार्क और गार्डन में सादी वर्दी में तैनात महिला रक्षा टीम के सदस्य

जागरूकता कार्यक्रम : मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर, पार्क और गार्डन में सादी वर्दी में तैनात महिला रक्षा टीम के सदस्य

शराबबंदी को लेकर समूह की महिलाओं से चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द ने की पहल, ग्राम तराईमार में पुलिस ने लगाया चौपाल

रायगढ़। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस के कार्यों में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने तथा आमजन के शिकायतों का त्वरित रूप से निराकरण के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर थानाक्षेत्र में  “पुलिस चौपाल” लगाया जा रहा है । इसी क्रम में आज चौकी प्रभारी रैरूमा उपनिरीक्षक मान कुंवर द्वारा थाना धरमजयगढ़ अंतर्गत ग्राम तराईमार की महिलाओं के साथ चौपाल में बैठक किया गया। चौकी प्रभारी द्वारा क्षेत्र में शराबबंदी व नशा मुक्ति में महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया गया तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा कर उन्हें नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक कर साइबर क्राइम व महिला संबंधी विविध अपराधों की जानकारी दिया गया।

महिला पुलिस अधिकारी से प्रेरित होकर समूह की महिलाओं द्वारा क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी कराने पुलिस की हर संभव मदद करना बताई । चौकी प्रभारी ने अपना तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का संपर्क नंबर महिलाओं के साथ साझा कर शराब व अन्य प्रकार की अवैधानिक घटनाओं की सूचनाएं देने कहा गया और उन्हें विश्वास दिलाया गया कि पुलिस उनकी हर शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है। चौपाल में चौकी प्रभारी के साथ महिला आरक्षक प्रियंका मिंज, आरक्षक राजेन्द्र राठिया, कमलेश केरकेट्टा में मौजूद थे।

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर जिले के पार्क, गार्डन, मार्केट एरिया में सादी वर्दी में पुलिस महिला रक्षा टीम के सदस्य पेट्रोलिंग कर असमाजिक तत्वों पर निगाह रखकर कार्यवाही कर रहे हैं साथ ही युवतियों एवं महिलाओं को एकत्र कर उन्हें विविध प्रकार के अपराधों की जानकारी देकर “अभिव्यक्ति ऐप” मोबाइल पर डाउनलोड करने प्रेरित किया जा रहा है । इसी क्रम में आज शाम शहर में पेट्रोलिंग कर महिला रक्षा टीम प्रभारी मंजू मिश्रा और उनकी टीम नेहरू गार्डन में आने वाले महिला एवं बालिकाओं को महिलाओं पर घटित होने वाली अपराध, साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर कई युवतियों के मोबाइल पर अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराया गया। इस दौरान महिला सेल टीम से महिला आरक्षक आराधना आनंद,  इंदु लता, रोजमेरी खेस और रेबिका कुजूर उपस्थित रहे।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.