रायगढ़। बूढ़ी माई मंदिर ट्रस्ट की सात एकड़ जमीन पर हुए अवैध कब्जों की जांच शुरू हो चुकी है। सोमवार को फिर से राजस्व विभाग की टीम ने सीमांकन का अधूरा काम शुरू किया। रेलवे लाईन से ओवरब्रिज और रोड के एक ओर हुए कब्जों की जांच की गई। पता चला है कि रुकमणि विहार के गेट से लगे दो मकान ट्रस्ट की जमीन पर हैं। वहीं कोतरा रोड थाने का पिछला हिस्सा भी अतिक्रमण में आ रहा है।
कोतरा रोड के बूढ़ी माई मंदिर ट्रस्ट की बेशकीमती जमीन पर कई लोगों ने कब्जा कर निर्माण कर लिए हैं। राजस्व विभाग से जमीन को मुक्त कराने की मांग की गई तो सीमांकन का आदेश दिया गया था। एक साल से सीमांकन का यह प्रकरण लंबित है। सोमवार को सीमांकन का काम फिर से शुरू किया गया। ओमप्रकाश पटेल की शिकायत पर जांच की जा रही है। सोमवार को कई अवैध कब्जों का सीमांकन हुआ है। पता चला है कि कोतरा रोड थाने की बिल्डिंग तो सरकारी जमीन पर है लेकिन पीछे का हिस्सा ट्रस्ट की जमीन पर है। इसी तरह रुकमणि विहार कॉलोनी के गेट से अंदर जाते ही शुरू के दोनों मकान ट्रस्ट की जमीन पर पाए गए हैं। रोड किनारे की जमीन तो सरकारी मिल रही है लेकिन उसके बाद अंदर की पूरी जमीन ट्रस्ट की है। चौक से रेलवे क्रॉसिंग की ओर भी कई मकान ट्रस्ट की भूमि पर बना लिए गए हैं। बूढ़ी माई मंदिर ट्रस्ट की करीब साढ़े सात एकड़ जमीन का सीमांकन किया जा रहा है। सोमवार को भी नापजोख पूरी नहीं हुई।
किसने कितना किया कब्जा?
सीमांकन के पूर्व शिवकुमार नायक, प्रहलाद पटेल, रोहित महंत, गोपाल कृष्ण जलतारे, दामोदर खेतान, बालकृष्ण जलतारे, अशोक शर्मा, आराधना नायक, अशोक अग्रवाल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रालि, अघरिया सदन, प्रणामी मंदिर, सिद्धेश्वर नेत्रालय, जलतारे होटल, मार्बल दुकान, साहू इलेक्ट्रिकल, सुनील दत्त शर्मा, साहेबराम पटेल, रसिकलाल पांडे, कन्हैयालाल यादव, रामवृक्ष जायसवाल, गांधीराम डनसेना, बंशीधर साहू, दुलीचंद, राजेश गोपाल, किरण देवी और आयुक्त नगर निगम को नोटिस भेजा गया था।
इनका मिला अतिक्रमण
ट्रस्ट की जमीन हथियाने के लिए भी कई लोगों ने साजिश की है जिसका खुलासा अब हो रहा है। सोमवार को सीमांकन में सुनील दत्त शर्मा, राजकुमार शर्मा, साहेबराम पटेल, किशोर पांडेय, पुरुषोत्तम यादव, अनुज यादव, हरिहर यादव, दिवाकर, कमलेश, लक्ष्मीकांत, पुष्पा जायसवाल, गुलाब जायसवाल, बलराम साहू, चंदाबाई साहू, कोतरा रोड पुलिस थाना, सिद्धेश्वर नेत्रालय, मोदी, प्रहलाद, बालकृष्ण जलतारे, दामोदर खेतान, गोपाल कृष्ण, रोहित महंत, रुकमणि विहार कॉलोनी का अतिक्रमण पाया गया है। कोतरा रोड थाना ने 15,260 वर्गफुट जमीन कब्जा किया है। वहीं रुकमणि विहार कॉलोनाइजर ने आधा एकड़ जमीन दबाई है। सिद्धेश्वर नेत्रालय ने भी 3 हजार वर्गफुट जमीन दबा रखी है।
