Skip to content
Home | पुलिस ने एक शराब माफिया को किया गिरफ्तार

पुलिस ने एक शराब माफिया को किया गिरफ्तार

सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ संजय तिवारी के निर्देशन पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में 23 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम छपोरा में एक व्यक्ति अपने घर में भारी मात्रा में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री के लिए रखा तथा स्कॉर्पियो वाहन सीजी 13 वी 3521 से शराब परिवहन करने जाने वाला है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर अवैध महुआ शराब हाथ भट्ठी का बिक्री करने रखा था जो पुलिस को देखकर आरोपी भाग गया।

मजबूत सूचना तंत्र की मदद से फरार आरोपी को पता तलाश कर गिधोरी से पकड़ा गया। जिसे थाना बिलाईगढ़ लाकर पूछताछ किया जो अपना जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपी धर्मेंद्र हिरवानी पिता खुशराम हिरवानी उम्र 30 वर्ष साकिन ग्राम छपोरा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से 270 लीटर महुआ शराब कीमती 27000 एवं शराब बनाने का 6 नग बड़ा एलुमिनियम का बर्तन कीमती 6000 तथा 4 ड्रम महुआ पास कीमती 12000 तथा एक पुरानी इस्तेमाल की स्कॉर्पियो वाहन कीमती 700000, जुमला कीमती 745000 को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जब्त किया गया।

आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलोदाबाजार भेजा गया। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विजय चौधरी थाना प्रभारी बिलाईगढ़ एएसआई अमृत भार्गव, देव प्रसाद सिदार, सत्येंद्र बंजारे, अशोक, कमल कुर्रे, अनिल कपूर, अमृत खूंटे, शंकर कुर्रे, मोहन कुमारी सिदार एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा।