रायगढ़। इन दिनों गोवर्धनपुर, विजयपुर और बड़े रामपुर में अवैध प्लॉटिंग जोरों पर चल रहा है। बड़े रामपुर में करीब आधा एकड़ जमीन पर कई प्लॉट काटकर बेचे जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि जमीन में सरकारी भूमि भी है। सांगीतराई हो या गोवर्धनपुर, सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण तेजी से हो रहा है। बड़े रामपुर में अवैध प्लॉटिंग के लिए जमीनों पर फ्लाई एश डाला जा चुका है।
इसी तरह वहां पहले ही कई जगहों पर अवैध प्लॉट काटने का काम चल रहा है। मेन रोड से बड़े रामपुर बस्ती के अंदर जाने वाले रास्ते पर करीब आधा एकड़ जमीन पर पांच प्लॉट काटे जा चुके हैं। लाल ईंटों से मार्किंग कर दीवार उठा ली गई है। टुकड़ों में जमीन बेचने के पूर्व विधिवत अनुमति ही नहीं ली गई है।
इस इलाके में कई भूमाफिया सक्रिय हैं। कई जगहों पर सरकारी जमीनों पर भी तेजी से कब्जा हो रहा है। बेहद आसानी से सरकरी जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं। राजस्व विभाग इस पर नियंत्रण करने में नाकाम हो रहा है।
