Skip to content
Home | CG News : कुछ वेब पोर्टल फर्जी खबर प्रसारित कर मुझे और मेरी पत्नी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं : आईएएस जय प्रकाश मौर्य

CG News : कुछ वेब पोर्टल फर्जी खबर प्रसारित कर मुझे और मेरी पत्नी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं : आईएएस जय प्रकाश मौर्य

रायपुर। छत्तीसगढ़ के टॉप आईएएस में से एक जयप्रकाश मौर्य निदेशक खनन ने ईडी जांच के संबंध में उनको लेकर कुछ वेब पोर्टल में गलत एवं भ्रामक खबर प्रचारित व प्रसारित करने की बात कहते हुए अपनी बात सामने रखी है।

उन्होंने इस बारे में कहा कि

“प्रिय मित्रों, कुछ न्यूज पोर्टल गलत नीयत से मुझे और मेरी पत्नी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। वे फर्जी और शरारती खबरें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा अनुरोध है कि कृपया केवल तथ्यात्मक समाचार प्रसारित करें। मैं अपने सरकारी आवास पर शांतिपूर्वक रह रहा हूं। कल मैं ऑफिस ज्वाइन कर रहा हूं। कृपया फेक न्यूज पर ध्यान न दें। कृपया इस खबर को प्रसारित करें।”

बता दें कि खनिज विभाग में ईडी की रेड के बाद कई प्रकार के फर्जी, भ्रामक एवं तथ्यविहीन खबरें कुछ वेब पोर्टल में अफसरों को लेकर प्रकाशित की जा रही है जबकि इन खबरों में कोई तथ्य ही नहीं है। ऐसे फर्जी न्यूज केवल बदनाम करने के उद्देश्य से प्रकाशित की जा रही है इसलिए ऐसे खबरों पर ध्यान ना देने की बात IAS ने कही है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.