Skip to content
Home | Raigarh News : प्लेसमेंट कर्मचारी संघ ने किया हल्लाबोल, ठेका पद्धति हटाने, कटनी-छंटनी बंद कर नियमितीकरण की है प्रमुख मांगें

Raigarh News : प्लेसमेंट कर्मचारी संघ ने किया हल्लाबोल, ठेका पद्धति हटाने, कटनी-छंटनी बंद कर नियमितीकरण की है प्रमुख मांगें

रायगढ़। नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के शताधिक सदस्यों ने राजधानी रायपुर कूच कर जमकर हल्ला बोला। वहीं, ठेका पद्धति हटाने और कटनी-छंटनी बन्दकर नियमितीकरण की मांग को लेकर रायगढ़ में भी उन्होंने नारे लगाते हुए मांगें पूरी नहीं होने पर बेमियादी हड़ताल का ऐलान भी किया।

सोमवार सुबह जिला मुख्यालय से राजधानी रवाना हुए नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के तकरीबन 170 सदस्यों ने रायपुर के मंत्रालय के सामने राज्योत्सव मैदान में नारेबाजी करते हुए अपना दम दिखाया। दरअसल, नगर पालिक निगम रायगढ़ सहित जिले भर के नगर पंचायत में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी काफी समय से ठेका पद्धति की मुखालफत करते हुए कटनी-छंटनी और नियमितीकरण की पुरजोर मांगकर ज्ञापन भी दे चुके हैं, फिर भी शासन की तरफ से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। यही वजह रही कि रायगढ़ सहित जिले के घरघोड़ा, धरमजयगढ़, पुसौर, किरोड़ीमलनगर, खरसिया, लैलूंगा के लगभग 170 प्लेसमेंट कर्मचारियों ने रायपुर में जमकर हल्ला बोला।

जिला प्लेसमेंट कर्मचारी संघ रायगढ़ के अध्यक्ष सईद अनवर ने बताया कि राजधानी में आयोजित प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन में रैली निकालते हुए सभा में भी वे शामिल हुए। वहां जिलेभर से पहुंचे जिलाध्यक्षों के साथ उन्होंने भी सभा सम्बोधित करते हुए साथियों का उत्साह बढ़ाया। रायपुर में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि अगर प्रशासन उनकी मांगीं को जायज मानते हुए हरी झंडी नहीं देगी तो अब अनिश्चितकालीन हड़ताल का रुख अख्तियार करना पड़ेगा। वहीं, नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के जो सदस्य रायपुर नहीं गए, उन्होंने निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी एकता दिखाई।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.