Skip to content
Home | Raigarh News : 3 बेटियों के पिता की जिंदगी छिनने के बाद पलट गया पिकअप

Raigarh News : 3 बेटियों के पिता की जिंदगी छिनने के बाद पलट गया पिकअप

रायगढ़, 01 सितंबर। तालाब जाने निकले 3 बेटियों के पिता को अपनी चपेट में लेने के बाद बेकाबू पिकअप पलट गया। अधेड़ को मृत देख आरोपी चालक फरार हो गया। बेलगाम रफ्तार के कहर से घर के मुखिया की अकाल मौत का यह मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। घटना की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक उमाशंकर विश्वाल ने बताया कि पुसौर से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर ग्राम तिलगी में रहने वाला सुखदेव सिदार आत्मज नत्थूराम (54 वर्ष) अडानी पावर प्लांट के इंजीनियर हेमंत किशोर पटेल के यहां मजदूरी काम करता था। नत्थूराम की तीन बेटियां हैं। आम दिनों की तरह विगत बुधवार अलसुबह लगभग 4 बजे सोकर उठने वाला नत्थूराम दिशा मैदान के लिए तालाब जाने निकला था।

इस दौरान अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक गति से पिकअप चलाने वाले चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। मुख्य मार्ग में नत्थूराम को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद पिकअप अनियंत्रित हो गई। चालक जब तक चार पहिया वाहन को काबू में कर पाता, इसके पहले वह पलट गया। ऐसे में पकड़े जाने का डर सताते ही आरोपी चालक दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से निकलकर नौ दो ग्यारह हो गया। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने नत्थूराम को घायल हालत में देखा और वहां पिकअप को पलटे पाया तो माजरा समझ मे आते ही उन्होंने पुसौर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुर्वे को दी।

तदुपरांत, हरकत में आए वर्दीधारियों ने तत्काल घटना स्थल पहुंचकर नत्थूराम को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो सिर में गंभीर चोटें आने की वजह से उसने दम तोड़ दिया। बहरहाल, हेमंत किशोर पटेल की रिपोर्ट पर पुसौर पुलिस पिकअप को जब्त कर भादंवि की धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए फरार चालक की सरगर्मी से खोजबीन कर रही है।