Skip to content
Home | इस नेक शिविर से लोगों को मिलेगी एक नई जिंदगी – जयसिंह

इस नेक शिविर से लोगों को मिलेगी एक नई जिंदगी – जयसिंह

चार दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम हाथ व पैर प्रत्यारोपण शिविर का भव्य आयोजन

रायगढ़। सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की अभिनव पहल से मानवीय सेवा ही प्रमुख धर्म की भावना को प्रमुखता देते हुए शहर के सिंधी धर्मशाला में नि:शुल्क पांच दिवसीय कृत्रिम हाथ एवं पैर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ आज 11 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व विधायक प्रकाश नायक ने बेहद खुशनुमा माहौल में भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर व राष्ट्रीय गान के साथ शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्जवलन व राष्ट्र गान के पश्चात् उपस्थित सभी अतिथियों का रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय सोनी व सदस्य मनोज बंसल, विनय केडिय़ा, अभिषेक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, संदीप बंसल, दीपक अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में शिरकत किया व सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।

इस शिविर से लाभान्वित होंगे लोग
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की यह बेहद अच्छी पहल है। इस दिव्य आयोजन को क्लब के सभी सदस्यों ने मिलजुलकर भव्यता दिए हैं, जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। वहीं इसके पहले भी सदस्यों ने अनेक सामाजिक कार्य को नवरुप देकर मिसाल कायम किए हैं। इस शिविर के माध्यम से समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ अवश्य मिलेगा क्योंकि यह दिव्य और भव्य शिविर है इससे जरुरतमंद लोगों को एक नई जिंदगी मिल रही है। क्लब के सभी सदस्यगण यूं ही सेवा भावना से लगे रहें व सभी सदस्यगण बेहद बधाई के पात्र हैं।

ऐतिहासिक दिन है
विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि रायगढ़ शहर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। क्लब के सदस्यों ने समाज के जरुरतमंद लोगों के लिए कृत्रिम हाथ पैर नि:शुल्क प्रत्यारोपण करवाने का बीड़ा उठाकर उनको जीवन की खुशी दे रहे हैं। यह तारीफे काबिल है। कोरोना काल के दौरान भी क्लब के सभी सदस्यों ने मानवीय सेवा के अनेक कार्य किए हैं। नि:संदेह यह पवित्र और पुण्य का कार्य है। इससे समाज के जरुरतमंद अशक्त लोगों का हित होगा क्लब के सभी सदस्यों को इस पहल के लिए बेहद बधाई।

सहयोग से हुआ संभव
क्लब अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि शहर के सभी सहयोगियों के सकारात्मक सहयोग से इस आयोजन को भव्यता मिली है। इसके पहले भी क्लब ने अनेक कार्य स्वास्थ्य, शिक्षा जनहित के कार्य व 28 वाटर कूलर शहर के प्रमुख स्थानों में लगा चुके हैं। वहीं इस बार बिलासपुर क्लब के रोटेरियन पवन नौटियाल प्रेरणास्रोत हैं, जिनके अथक प्रयास व मार्गदर्शन में आयोजन को नव्यता मिली है। इसी तरह शहर के सभी दानदाताओं व सिंध समाज के लोगों की अच्छी सोच व सहयोग पांच दिनों तक नि:शुल्क सिंधी धर्मशाला को आयोजन के लिए दिया गया जिसके लिए हम सभी सदस्यगण विशेष आभारी हैं। इसी तरह रोटरी क्लब सेवा कार्य भवन के लिए जमीन की मांग को सहर्ष पूरा करने के लिए सदस्यों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रति विशेष आभार जताया।

पांच हजार लोगों की सेवा का लक्ष्य
बिलासपुर से शिरकत किए रोटेरियन व आयोजन के प्रेरणास्रोत पवन नौटियाल ने कहा कि सभी के सहयोग से अब तक 17 कैंप कर चुके हैं। वहीं मेरे जीवन का सपना व लक्ष्य है कि कम से कम पांच हजार समाज के विकलांग लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मुझे मिले। इसके लिए हमेशा संकल्पित व प्रयत्नशील रहूंगा। साथ ही इस दिशा में प्रयास भी किया जा रहा है। इनकी विकलांगता का अभिशाप को दूर करने का संकल्प लिए हैं। यदि रोटरी क्लब रायगढ़ के सदस्यों की तरह सकारात्मक सहयोग मिलेगा तो इस आयोजन को मिलकर भविष्य में और भी भव्यता देने के लिए प्रयास किया जाएगा।

सात राज्यों से पहुंचे हैं लोग
क्लब चेयरमैन विनोद बट्टीमार ने बताया कि इस नि:शुल्क कृत्रिम हाथ एवं पैर प्रत्यारोपण शिविर में देश के सात राज्यों से जरुरतमंद लोग पहुंचे हैं। वहीं बहरहाल सौ लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। शिविर में आए हुए लोगों के लिए नि:शुल्क खाने-पीने व रहने की व्यवस्था भी की गई है। इस शिविर के बाद वे भी खुश होकर अपने जीवन को व्यतीत करेंगे।

शिविर की खासियत
रोटेरियन चेयरमैन विनोद बट्टीमार ने बताया कि अमेरिका में बने एल. एन 4 हेंड प्रोजेक्ट का यह प्रत्यारोपण प्रक्रिया है। जिसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि जरुरतमंद प्रत्यारोपित हाथ से कलम पकड़ सकेंगे, पीने के लिए प्याला पकड़ सकेंगे, खाने के लिए चम्मच पकड़ लेंगे, पेंट करने के लिए ब्रश पकड़ सकेंगे, ड्राईव के लिए स्टेयरिंग पकड़ सकेंगे, कम्प्यूटर इस्तेमाल कर सकेंगे व पेन पकड़ के लिख सकेंगे। इसी तरह बगैर बैशाखी एवं सहारे के चल सकेंगे, साइकिल चला सकेंगे, घुटने मोड़ के पालथी लगाकर बैठ सकेंगे, खेलकूद में हिस्सा। ले सकेंगे, दौड़ सकेंगे व सीढ़ी चढ़ सकेंगे।

अशक्तों के अधर मुस्कुराए
शिविर में आज आए सैकड़ों अशक्त लोगों की आंखों में खुशी के आंसू साफ नजर आ रहे थे। उनका कहना था कि ऐसे सुव्यवस्थित शिविर का हमें वर्षों से इंतजार था आज क्लब के सभी सदस्यगण जो सेवा और हमारा सहयोग कर रहे हैं जिससे हमें जीवन में पहली बार खुशी मिल रही है और सपना पूरा हो रहा है। इसे भूलपाना नामुमकिन है।

भव्यता देने में जुटे सदस्य चार दिवसीय भव्य नि:शुल्क कृत्रिम हाथ एवं पैर प्रत्यारोपण शिविर के आयोजन को भव्यता देने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के अध्यक्ष संजय सोनी, चेयरमेन विनोद बट्टीमार, पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल टूटेजा, संयोजक रोटेरियन पवन नालोटिया रोटरी क्लब बिलासपुर, सचिव अतुल रतेरिया, गौरीशंकर नरेडी, रोटे अरविन्द गर्ग पवन अग्रवाल प्रेसिडेंट नॉमिनी कोचेयरमैन सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं।