रायगढ़। अब नगर निगम अंतर्गत निवासरत लोग शनिवार, रविवार को एवं अन्य अवकाश के दिनों में भी संपत्ति कर, जलकर, समेकित कर एवं यूजर चार्जेस जमा कर सकेंगे। इसीलिए निगम के अंतर्गत कार्यरत सभी वार्ड प्रभारियों को अवकाश के दिनों में भी कार्यालय में उपस्थित रहकर समस्त टैक्स जमा लेने के लिए निर्देशित किया गया है। नगर निगम प्रशासन द्वारा जारी वित्तीय वर्ष में संपत्ति कर, समेकित कर एवं जलकर की वसूली के लिए शत-प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कमिश्नर संबित मिश्रा के निर्देशन में डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है।
इसके लिए 25 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 जारी वित्तीय वर्ष में अवकाश के दिनों में भी संपत्ति कर, समेकित कर, जलकर एवं यूजर चार्जेस जमा किए जाएंगे। निर्देश के तहत सभी वार्ड प्रभारियों को शनिवार, रविवार को भी कार्यालय समय सुबह 10 से दोपहर 1.30 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर निगम अंतर्गत निवासरत टैक्स जमाकर्ता से निगम द्वारा निर्धारित सभी तरह के टैक्स जैसे संपत्ति कर, समेकित कर जलकर एवं यूजर चार्जेस की जमा लेंगे।
निगम प्रशासन ने सभी निगम क्षेत्र के टैक्स जमा कर्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समय पर समस्त प्रकार के टैक्स जैसे संपत्ति कर, समेकित कर, जल कर एवं यूजर चार्जेस जमा करने पर अतिरिक्त अधिभार और नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही से बचा जा सकता है ।
