Skip to content

Home | Sakti News : धर्मेन्द्र की शादी में गांव से लेकर शहर से लोग हुए शामिल

Sakti News : धर्मेन्द्र की शादी में गांव से लेकर शहर से लोग हुए शामिल

सक्ती। सभी वरिष्ठजन सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मिला था निमंत्रण। विवाह में कलेक्टर-एसपी सहित विधायक, पूर्व विधायक पूर्व मंत्री एवं विभिन्न राज्य के राजाओं का हुआ आगमन। सक्ती विधानसभा के गांव-गांव से सरपंच, उपसरपंच, जनपद सदस्य, जिला सदस्य सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन पूर्व रियासत के अपने नए राजा धर्मेन्द्र सिंह के विवाह में बाराती बने। प्रीतिभोज एवं आशीर्वाद समारोह में लगभग २५ हजार लोगों ने शामिल होकर आशीर्वाद दिया।

विदित हो कि सक्ती रियासत के राजा और मंत्री राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह के सुपुत्र युवराज धर्मेन्द्र सिंह का विवाह देवपुरी रायपुर निवासी आरएल नेताम की सुपुत्री डॉ. शिल्पी संग संपन्न हुआ। शुक्रवार दोपहर बारात राजमहल सक्ती से भारी जनसमूह के साथ निकली और गिरीराज रैन बसेरा स्टेशन रोड पहुंची। यहां राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह, कुमार वीर विक्रम सिंह, राजकुमारी सिद्धेश्वरी सिंह सहित राजमहल सक्ती समर्थकों के साथ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर भारी जनसमर्थक बारात में शामिल हुए। जैजैपुर, सक्ती, चन्द्रपुर विधानसभा, जांजगीर-चांपा सहित बिलासपुर, रायपुर, कवर्धा, मुंगेली, बस्तर, सरगुजा तथा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से शामिल हुए।

धर्मेन्द्र सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि सक्ती विधानसभा की जनता से महल का रिश्ता पुराना है और आगे भी मैं इसे बरकरार रहूंगा। मैं सभी छोटे-बड़े कार्यक्रम में पहुंचने का प्रयास करता हूं, इसलिए मेरे वैवाहिक कार्यक्रम में भी जनता ने अपना भरपूर आशीर्वाद दिया। पूर्व मंत्री राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह से समधी भेंट करने पहुंचे एवं अतिथियों से मुलाकात की। अपने पुरानी यादों को ताजा किया। पंडित देवेंद्रनाथ अग्निहोत्री ने कहा कि सक्ती में लोगों का स्नेह महल के प्रति पुन: स्थापित हो चुका है। जनता का भरपूर स्नेह राजमहल को मिले। धर्मेन्द्र सिंह का वैवाहिक जीवन सफल हो, यही शुभकामनाएं दी।