खरसिया। रेस्ट हाउस खरसिया में आने वाले पर्व होली और शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ शहर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया के सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक में दोनों पर्व को लेकर प्रशासन व पुलिस की तैयारियों के संबंध में जानकारी देकर उपस्थित सभी लोगों से उनके महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए जिसमें पार्षदों ने शहर के होलिका दहन स्थल पर अन्य स्थानों की अपेक्षा अतिरिक्त पुलिस बल लगाने तथा शहर में चार पहिया पेट्रोलिंग के साथ बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर सुझाव दिया।
एसडीओपी श्रीमती निमिषा पाण्डेय ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शहरवासियों को संदेश दिया कि आपसी भाई चारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से दोनों पर्व को मनावे। होली में हुड़दंग ना करें पर्व में माहौल खराब करने वालों पर प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर रहेगी जिन पर सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जायेगा।बैठक में उपस्थित तहसीलदार पुष्पेंद्र राज ने बताया कि इस वर्ष डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है डीजे बजाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी वहीं हॉस्पिटल को भी अलर्ट किया गया है। चौक चौराहा तथा होलिका दहन स्थल पर पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था की जावेगी आम जनता से अनुरोध है कि वह होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर मनावे।
बैठक में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने कहा कि होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में हंसी खुशी मनाएं नगर पालिका द्वारा होलीका दहन स्थल टाउन हॉल मैदान में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था रहेगी एवं फायर ब्रिगेड आपातकालीन स्थिति के लिए उपलब्ध रहेगी साथ ही धूलंडी वाले दिन नगर पालिका द्वारा तीन वक्त जल प्रदाय किया जावेगा।

वहीं थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने बताया कि पुलिस आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है प्रशासन व पुलिस द्वारा होली व शबे बारात पर्व के अवसर पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाएगी। होली की पूर्व संख्या से लेकर रंग होली के रात तक पुलिस की ड्यूटी होगी वहीं शांति समिति बैठक में आमजन से अपील की गई कि होली में ऐसा कोई हुड़दंग और शरारत ना करें पुलिस प्रशासन सख्त कार्यवाही की जावेगी।

शांति समिति की बैठक में उपस्थित आम नागरिकों द्वारा शहर में गली मोहल्लों तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिक रही अवैध कच्ची शराब गली मोहल्लों में बिक रही अवैध अंग्रेजी एवं देसी शराब का मुद्दा उठाया गया जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा भी शहर में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने को लेकर प्रशासन और पुलिस को आश्वत किया गया और भाईचारे के साथ हर साल की भांति शांति व सौहार्द से दोनों पर्वों को मनाने की सहमति बनी।

