Skip to content
Home | Raigarh News : ई-पॉस मशीन को वजन मशीन से जोड़ने के विरोध में उतरे PDS दुकानदार

Raigarh News : ई-पॉस मशीन को वजन मशीन से जोड़ने के विरोध में उतरे PDS दुकानदार

रायगढ़। पीडीएस राशन दुकान में हितग्राहियों को राशन देने के लिए शासन ने ई पॉस मशीन से वजन मशीन से इंटीग्रेशन करने का निर्देश जारी किया है। शासन के इस निर्देश के खिलाफ जिले के राशन दुकानदारों ने मोर्चा खोलते हुए आज कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। वहीं खाद्य नागरिक आपूर्ती व उपभोक्ता विभाग के संचालक के नाम ज्ञापन सौंपा है।

राशन दुकान संचालकों का कहना है कि ई-पॉस मशीन से वजन मशीन को इंटीग्रेसन करने पर एक हितग्राही को राशन देने में 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है, जिसकी वजह से राशन वितरण समय पर नहीं हो पा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या भी रहती है, जिसकी वजह से काफी परेशानी होती है। अक्सर बुजुर्ग व विकलांग हितग्राहियों का अंगूठा लगवाने के लिए उनके घर जाना पड़ता है लेकिन ई-पॉस मशीन को वजन मशीन से इंटीग्रेसन करने की वजह से ई-पॉस मशीन ले जाना संभव नहीं है। इस तरह की कई परेशानियां सामने आ रही है। यही वजह है कि ई-पॉस को वजन मशीन से जोड़ने के निर्णय को शासन को वापस लेना चाहिए।