रायगढ़। भुईयां सॉफ्टवेयर में तकनीकी त्रुटि आने की वजह से किसानों को धान बेचने के काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही ऑनलाईन रिकॉर्ड के लिए पटवारियों को परेशान होना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद शासन स्तर पर सॉफ्टवेयर में सुधार नहीं किये जाने की वजह से अब पटवारियों ने भुइयां सॉफ्टवेयर के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
इस मामले में उन्होंने राजस्व मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि 12 से 16 तारीख तक वे इस सॉफ्टवेयर का बहिष्कार करेंगे। पटवारियों का कहना है कि सॉफ्टवेयर में तकनीकी समस्या आ रही है। इस सबंध में पूर्व में राजस्व सचिव व संचालक से मिलकर उन्हें अपनी परेशानी से अवगत करा चुके है लेकिन सुधार करने कोई पहल नही की गई। पटवारियों का यह भी कहना है कि सॉफ्टवेयर में रकबा का रिकॉर्ड सही नहीं बताने की वजह से किसानों को भी धान बेचने में परेशानी होगी।
