Skip to content
Home | आ गया पठान… खत्म हुआ वनवास.. Trailer में शाहरुख खान मचा रहे धूम, महज 6 घंटे में ताबड़तोड़ 5 मिलियन व्यूज

आ गया पठान… खत्म हुआ वनवास.. Trailer में शाहरुख खान मचा रहे धूम, महज 6 घंटे में ताबड़तोड़ 5 मिलियन व्यूज

Pathaan ल: ‘…आ गया पठान और खत्म हुआ इंतजार!’ शाहरुख खान ने आखिरकार अपने फैंस को ट्रीट दे ही दी. पठान का बेसब्री से इंतजार करने वालों का तो दिन बन गया है, क्योंकि 2023 की सबसे बड़ी फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में शाहरुख खान का फुल ऑन एक्शन अवतार दिल थामकर देखिएगा, क्योंकि उन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो सकते हैं. 

पठान के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब ये इंतजार खत्म हो गया है. पठान की रिलीज से 15 दिन पहले शाहरुख और दीपिका की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर फैंस संग शेयर कर दिया गया है. ट्रेलर में शाहरुख का दमदार अवतार देखने लायक है. पावर पैक्ड एक्शन मोड में शाहरुख को देखकर फैंस किंग खान से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. 

पठान’ के ट्रेलर में शाहरुख को दमदार एक्शन अवतार में देखने के बाद फैन्स के लिए फिल्म का इंतजार करना ही भारी हो गया है. शाहरुख के किलर एक्शन के साथ उनके लुक्स, फिजिक्स और दीपिका संग रोमांटिक केमिस्ट्री ने हर किसी का दिल जीत लिया है. ट्रेलर देखकर तो लग रहा है कि शाहरुख नए साल में बड़ा धमाका करने वाले हैं.