रायगढ़। शालीमार एक्सप्रेस की रिजर्वेशन बोगी से आधी रात को एक मुसाफिर के टैब और मोबाइल फोन को मौका पाते ही रायगढ़ स्टेशन में किसी ने पार कर दिया। जीआरपी घटना की छानबीन कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मूलत: बिहार के बेगूसराय जिले के महावी थानान्तर्गत ग्राम रामदिरी निवासी रामरतन कुमार पिता सुरेश पासवान (28 वर्ष) विगत 10 तारीख को शालीमार एक्सप्रेस के बी 2 बोगी के सीट नंबर 63 में सफर कर रहा था।
देर रात लगभग डेढ़ बजे ट्रेन रायगढ़ स्टेशन में रुकी तो रामरतन को नींद में गाफिल देख किसी ने सैमसंग कंपनी के उसके टैबलेट, मोबाइल फोन और दो पैनड्राइव को उड़ा दिया। ट्रेन से इलेक्ट्रॉनिक सामानों के अचानक पार होने की घटना से बदहवास युवक ने टीटीई से लेकर रेलवे पुलिस से इसकी शिकायत करते हुए मदद की मांग की, मगर चोरी हुआ सामान उसे नहीं मिला।
ऐसे में थक हारकर अब पीड़ित मुसाफिर ने रायगढ़ जीआरपी में आपबीती बताते हुए शिकायत दर्ज कराई। रेलवे पुलिस ने धारा 379 के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है।
