Skip to content
Home | Raigarh News : टायर फटने से पेड़ से टकराई यात्री बस.. यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Raigarh News : टायर फटने से पेड़ से टकराई यात्री बस.. यात्रियों में मची अफरा-तफरी

रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की सुबह राधास्वामी यात्री बस (CG13AJ2219) यात्रियों को लेकर घरघोड़ा से मिलूपारा के रवाना हुई थी। इसी दौरान झारीपाली के पास बस का टायर फट गया और वो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी यात्री बस से उतरे और देखा तो बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका था। कुछ यात्रियों को मामूली चोट लगी है। गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। यात्रियों के अनुसार बस में करीब तीस यात्री सवार थे। बस को पूंजीपथरा से होते हुए तमनार जाना था लेकिन सड़क खराब होने के कारण घरघोड़ा के रास्ते तमनार के लिए रवाना हुआ। इसी दौरान झारीपाली के पास बस का टायर फटा और वो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।