रायगढ़। चिश्ती बाबा बस और मोटर सायकिल भिड़ने से अपनी बीवी और दो बेटों के साथ ससुराल से लौट रहा युवक घायल हो गया। सड़क हादसे के शिकार एक परिवार के चारों सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा छाल थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कटाईपाली सी निवासी हीरोस लाल चौहान आत्मज धरम सिंह (34 वर्ष) अपनी पत्नी ललिता, दो बेटे जयप्रताप (11 साल) और पंकज (7 वर्ष) के साथ विगत बुधवार मोटर सायकिल लेकर अपने ससुराल नरकालो गया था।
दूसरे रोज यानी बुधवार शाम को चौहान परिवार बाईक से वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान हाटी स्थित गैस एजेंसी के पास धरमजयगढ़ की तरफ से आ रही चिश्ती बाबा बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए उनको ठोक दिया। यात्री बस की चपेट में आने से जहां मोटरसाइकिल (क्रमांक-सीजी 13 यूबी 7403) क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, हीरोस लाल के साथ उसकी बीवी और दोनों बेटे भी घायल हो गए। रोड एक्सीडेंट की भेंट चढ़े चौहान परिवार के चारों सदस्यों को नजदीकी हाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर मरहम-पट्टी के बाद उनको धरमजयगढ़ रेफर कर दिया गया।
ऐसे में अस्पताल में चिकित्सकों के सघन उपचार के बाद अब चारों की हालत खतरे के दायरे से बाहर बताई गई है। साथ ही हीरोस लाल की रिपोर्ट पर चिश्ती बाबा बस के बेपरवाह चालक के खिलाफ छाल पुलिस ने भादंवि की धारा 279, 337 के तहत अपराध कायम किया है।
