Skip to content
Home | Sakti News : बीडीसी उपचुनाव के रोमांचक मुकाबले में परमानंद की हुई जीत

Sakti News : बीडीसी उपचुनाव के रोमांचक मुकाबले में परमानंद की हुई जीत

सक्ती। जनपद पंचायत सक्ती के क्षेत्र क्रमांक 13 का उपचुनाव संपन्न हुआ, जिसमें परमानंद सिदार की झोपड़ी छाप ने जीत दर्ज की है। इस चुनाव में रोमांचक संघर्ष देखने को मिला जहां स्थानीय प्रत्याशी जोंगरा मुड़ाभांठा निवासी परमानंद सिदार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं दूसरे जनपद सदस्य क्षेत्र से प्रत्याशी रहे नारायण सिदार को लगभग 145 मतों से हरा दिया।

इस हार जीत से जहां परमानंद सिदार को स्थानीय प्रत्याशी होने का लाभ मिला। वहीं बाहर से प्रत्याशी होने के बाद भी नारायण सिदार ने विजय प्रत्याशी को कड़ा टक्कर देते हुए चुनाव को रोमांचित कर दिया। ज्ञात हो कि बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 13 से 5 प्रत्याशी मैदान में सिदार निवास ग्राम पंचायत अमलडीहा, राकेश सिदार निवासी मसनिया कला, परमानंद सिदार निवास मुड़ाभांठा जोगरा, फूल सिंह आदि रहे ज्ञात हो कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 13 में सभी प्रत्याशी एक ही जाति समुदाय के थे इसलिए आपसी तालमेल तथा बिना किसी रंजिश के चुनाव को संपन्न कराने में सफलता मिली। ग्रामीणों का कहना है कि जीत किसी की हो, सब हमारे अपने हैं और हमें सबके साथ मिलकर रहते हुए क्षेत्र का विकास कराना है। मतदान दिवस के दिन सभी पोलिंग बूथ में प्रशासन के द्वारा मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

बताया जा रहा है कि गिनती के अंतिम समय तक चुनाव परिणाम को लेकर कई तरह के चर्चे चल रहे थे, जिस पर परमानंद सिदार के बढ़त बनाने पर चर्चा पर विराम लगा। इधर नारायण सिदार ने चुनाव को रोमांचक बनाते हुए बाहर से प्रत्याशी होने के बाद भी स्थानीय प्रत्याशी का जमकर सामना किया एवं वे चुनाव जीतते-जीतते हार गए।