Skip to content
Home | परीक्षा पर चर्चा : भाजपा की आर्ट्स एवं पेंटिंग स्पर्धा में दिखा दम, 140 विद्यार्थियों में प्रथम समृद्धि, द्वितीय निमेष तो मुस्कान तृतीय स्थान पर

परीक्षा पर चर्चा : भाजपा की आर्ट्स एवं पेंटिंग स्पर्धा में दिखा दम, 140 विद्यार्थियों में प्रथम समृद्धि, द्वितीय निमेष तो मुस्कान तृतीय स्थान पर

सक्ती। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज गुंजन एजुकेशन स्कूल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पना को साकार करते हुए परीक्षा से पहले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत परीक्षा पर चर्चा थीम पर आधारित पेंटिंग एवं आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा सांसद गुहाराम अजग्ले, अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा भारत माता के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। पश्चात मंचासीन अतिथियों का संस्था प्रमुख नितिन सोनी एवं विद्यालय परिवार के द्वारा पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण से स्वागत किया। पश्चात् स्वागत भाषण करते हुए अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अभ्यागतों का अभिनंदन किया तो वहीं सांसद गुहाराम अजगल्ले, पूर्व विधायक तथा वरिष्ठ भाजपा नेता रामअवतार अग्रवाल ने छात्र एवं छात्राओं संबोधित करते हुए बताया कि 27 तारीख को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा विषय आयोजित कार्यक्रम के प्रसारण को सभी छात्र अवश्य देखें।

आज 140 प्रतियोगियों में प्रथम स्थान कु समृद्धि पांडे एवं द्वितीय स्थान निमेश साहू एवं तृतीय स्थान मुस्कान गवेल ने प्राप्त किया, जिन्हें अतिथियों के करकमलों से शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही साथ प्रतिभागी में दस सर्वश्रेष्ठ छात्र एवं छात्राओं को मैडल एवं प्रमाण पत्र तथा पच्चीस श्रेष्ठ कला सम्मान प्रमाण पत्र एवं शील्ड दी गई। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट आफ पार्टिसिपेशन प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। निर्णायक के रूप में जवाहरलाल नेहरू कॉलेज प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा, श्याम चंदा, श्रीमती अनिता सिंह, साई सेवा समिति सदस्य, भागवत आचार्य पं. देवेन्द्र शर्मा ने अपना अमूल्य समय प्रदान किया।

इस अवसर पर मंच पर मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, जिला महामंत्री टिकेश्वर गवेल, जिला कोषाध्यक्ष एवं जिला संयोजक रामनरेश सिंह यादव, संचालक एवं सहसंयोजक नितिन सोनी, प्रभारी अन्नपूर्णा राठौर, रंजन सिन्हा, दीपक गुप्ता, प्रेम लाल पटेल, अभिषेक शर्मा, अंकित अग्रवाल, मंडल प्रभारी राजीव अग्रवाल, सतेन्द्र नाथ सोनी, शाला परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाएं आनंद राठौर, तुलेश चंद्रा, सूरज कुमार, एम. प्रकाश, पीयूष यादव, उमा कुर्रे, पुष्पा यादव, रंजीता पटेल, आकांक्षा सिंह, शकुंतला साहू, शिफा मिर्जा, पूनम राठौर, आरती साहू, अलीशा, प्रतिभा, नाजरीन, सविता, रजनीगंधा की गरिमामय उपस्थिति रही।