Skip to content
Home | बरमकेला के जंगलों में तेंदुए की दस्तक से दहशत

बरमकेला के जंगलों में तेंदुए की दस्तक से दहशत

Raigarh News। बरमकेला क्षेत्र के जंगलों में इन दिनों हिंसक जंगली जानवरों के द्वारा मवेशियों पर हमला कर उन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है। दो माह पहले भी यहां तेंदुए ने दस्तक दी थी लेकिन इस बार इस क्षेत्र में एक जोड़ी हिंसक वन्य प्राणी आने की बात कही जा रही है। नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ के वनपरिक्षेत्र बरमकेला के अंतर्गत आने वाले मारोदरहा विश्वासपुर बीट मुख्यालय के आसपास के जंगल में इन दिनों एक हिंसक वन्य प्राणी के द्वारा जंगल में घूम रहे मवेशियों पर हमला कर उनका शिकार किया जा रहा है।

इससे आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। आलम यह है कि गांव के ग्रामीण भी अब जंगल जाने से कतराने लगे हैं। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह के भीतर जंगल में गाय, बछड़े बकरी चारा चराने के दौरान हिंसक वन्य प्राणियों के द्वारा उन पर हमला किया जा रहा है। ज्यादातर यह घटना दादरपाली, धोबनीपाली व कनकन सागर जलाशय के उपरी जंगल में घटित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पिछले दिनों धोबनीपाली के रत्थू यादव, कालू चौहान, रामेश्वर यादव के बकरियों को हिंसक वन्य प्राणी के शिकार हो चुके हैं।

इसी तरह दादरपाली के चार-पांच बकरी भी इसी तरह के घटना के शिकार हो चुके हैं। वहीं मानिकपुर बड़े, कनकन सागर जलाशय के पास दो बछड़े भी मृत अवस्था में मिले थे। ग्रामीणों के द्वारा इस पूरे मामले की जानकारी से वन विभाग को अगवत करा दिया गया है लेकिन वन अमला अभी तक घटनास्थल के मुआयना के लिये नहीं पहुंची है। जिससे गांव के ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.