खरसिया। ज्योतिषाचार्य पंडित कान्हा शास्त्री को ज्योतिष शास्त्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु एस्ट्रो शाइन आचार्य पृथुयश अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह कार्यक्रम रविवार को रायपुर में आयोजित किया गया था। एस्ट्रो शाइन और वैदिक ज्योतिष एशोसिएशन छत्तीसगढ़ के तत्वधान में नेशनल एस्ट्रो कॉन्फ्रेंस का दो दिवसीय आयोजन रायपुर के वृन्दावन हाॅल में 26 और 27 नवम्बर को आयोजित किया गया था। इस आयोजन में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त ज्योतिषियों ने भाग लिया, जिन्होंने विभिन्न विषयों पर अपनी बात को प्रमाणिकता के साथ रखा तथा वर्तमान समय में हो रहे सामाजिक व धार्मिक सहित अन्य क्षेत्रों पर अपनी स्वयं के द्वारा की गए शोध को प्रमाणित किया।
इस दो दिवसीय एस्ट्रो कॉन्फ्रेंस में अंचल के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कान्हा शास्त्री ने भी हिस्सा लिया था। जिन्होंने अपने शोध में अंर्तजातिय विवाह पर प्रमाणिकता सहित अपनी बात को रखा। इस शोध पर पंडित कान्हा शास्त्री को ज्योतिष शास्त्र में उत्कृष्ट कार्य करने प्रमाण पत्र के साथ एस्ट्रो शाइन आचार्य पृथुयश अवार्ड से सम्मानीत किया गया है।
