Skip to content
Home | संगठित समाज से होता है क्षेत्र का बेहतर विकास – डॉ. चरण दास महंत

संगठित समाज से होता है क्षेत्र का बेहतर विकास – डॉ. चरण दास महंत

सक्ती। कलार समाज के लोग पूरे देश के हर प्रान्तों में और मेहनती होते हैं। उनके पुराने व्ययसाय लुप्त होने के बाद भी सम्पन समाज है। उक्त विचार जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय खेल मैदान में कलार समाज सक्ती द्वारा आयोजित विवाह योग्य युवक-युवती परिचय एवं कलार समाज सम्मेलन के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महन्त ने मुख्य अतिथि के आसंदी से कही। डॉ. महन्त ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के कलार समाज अधिकांश खेती किसानी करने वाले होते हैं। देश-प्रदेश में इस समाज के बहुत से लोग बड़े पदों पर आसीन हैं। मंत्री, सांसद, विधायक हैं।

डॉ. महन्त ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का कलार समाज मुझे अपना परिवार जैसा लगता है। आपने मूल जाति पर सम्मेलन आयोजन किया, यह प्रसन्नता का विषय है। कोरबा लोकसभा के सांसद ज्योत्सना महन्त ने कलार समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा विधानसभा सक्ती हो या कोरबा लोकसभा के कलार समाज हमारे अपने परिवार हैं। हमेशा आपके समाज से स्नेह और आशीर्वाद मिला है। भोपाल में आपके समाज के अधिवक्ता को मैं बचपन से राखी बांधती हूं। कार्यक्रम के संयोजक दादू जायसवाल, अधिवक्ता संतोष जायसवाल कलार समाज के अध्यक्ष लेखराम जायसवाल ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने फूलमाला, बुके एवं महामाला से स्वागत कर अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन करते हुए अधिवक्ता विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने कहा, डॉ. महन्त ने सक्ती को जिला बनाया, गांव-गांव का दशकों पुराने सडक़ों डामरीकरण हुआ है। विद्युतीकरण से रोशन हर गांव में पानी, शिक्षा की उचित व्यवस्था है। कार्यक्रम के मध्यांतर के बाद विवाह योग्य युवक-युवती परिचय का कार्यक्रम का गुरु प्रसाद जायसवाल ने संचालन किया। मनोज जायसवाल, ईश्वर जायसवाल, सुरेश जायसवाल ने जिले से बाहर से स्वजातीय बन्धुओं का स्वागत किया। सम्मेलन में अन्य समाज के उपस्थित प्रबुद्धजनों का भी समाज के लोगों ने फूलमाला से गुलजार सिंह, मनहरण राठौर, घनश्याम पांडेय, रूपनारायण साहू, आनंद अग्रवाल, नरेश गेवाडीन, साधेश्वर गवेल, पिंटू ठाकुर, उगेन्द अग्रवाल, कमल साहू ने स्वागत किया।

कार्यक्रम में डॉ. चरण दास महन्त के सुपुत्र सूरज महन्त, उप जिलाधीश भागवत जायसवाल, संयुक्त कलेक्टर रुचि जायसवाल, लुन्द राम जायसवाल, सतीश जायसवाल, डॉ. नीनी जायसवाल, पार्षद घनश्याम जायसवाल, विधानसभा खरसिया के विधायक प्रतिनिधि शुकदेव डडसेना, कलार समाज के महाअध्यक्ष विजय जायसवाल, मिथिलेश जायसवाल, गिरधर गोपाल, गनपत, हेमन्त, अलका, पुष्पा, कुसुम, रंजना, विजय, शान्ति, प्रीति जायसवाल, जमुना, हेमन्त, राजीव तुसार, योगेंद्र, रामू जायसवाल, परमेश्वर, अशोक, ओंकार, परमान्द, रामाधर, प्रीतम, सुरेंद्र जायसवाल, चंद्रकुमार जायसवाल, मुन्ना जायसवाल, बाबूलाल जायसवाल, भैयालाल जायसवाल सक्ती, मालखरौदा, डभरा, खरसिया, कोरबा के कलार समाज की बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया।