Skip to content
Home | मनसा नर्सिंग होम सारंगढ़ में रेजिलिएंट कॉस्मेक्यूटिकलस द्वारा आयोजित BMD टेस्ट एवं परामर्श कैम्प का आयोजन

मनसा नर्सिंग होम सारंगढ़ में रेजिलिएंट कॉस्मेक्यूटिकलस द्वारा आयोजित BMD टेस्ट एवं परामर्श कैम्प का आयोजन

रायगढ़। चिकित्सा क्षेत्र की मशहूर कंपनी रेजिलिएंट कॉस्मेक्यूटिकलस के प्रतिनिधि मुकेश दुबे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज 4 सितंबर दिन रविवार को मनसा नर्सिंग होम रायपुर रोड सारंगढ़ में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नि:शुल्क बीएमडी कैंप का आयोजन किया गया है, जहां हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पीयूष शुक्ला एवं एम. डी. मेडिसिन डॉ. जे. एन. शुक्ला हड्डियों की बीमारी से ग्रसित मरीजों को चिकित्सकीय जांच व परामर्श देंगे। हड्डी की गुणवत्ता जांचने के लिए आयोजित इस शिविर में वे लोग जांच करो सकते हैं जिनकी निष्क्रिय जीवनशैली है, ऐसे पुरूष जिनकी उम्र 40 साल के ऊपर है, 35 साल से ऊपर की महिलाएं, जोड़ों के दर्द एवं पीठ दर्द के मरीज एवं ऐसे मरीज जो लंबे समय से दवाई ले रहे हैं।

बता दें कि इस शिविर का आयोजन दोपहर 2:00 बजे तक ही है। यदि आप इस शिविर में जांच परामर्श के लिए जाना चाहते हैं या इस विषय में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो रेजिलिएंट कॉस्मेक्यूटिकलस के प्रतिनिधि मुकेश दुबे से 9329650884 पर कॉल कर संपर्क कर सकतें हैं या फिर सीधे हॉस्पिटल इन नंबरों को फोन कर जरूरी जानकारी ले सकते हैं।