Skip to content
Home | Raigarh News : ओपीजेआईटी के स्टूडेंट ने सुसाईड किया, आत्महत्या की असलियत जानने छानबीन में जुटी चक्रधर नगर पुलिस

Raigarh News : ओपीजेआईटी के स्टूडेंट ने सुसाईड किया, आत्महत्या की असलियत जानने छानबीन में जुटी चक्रधर नगर पुलिस

रायगढ़, 24 जनवरी। ओपीजेआईटी के एक छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषपान करते हुए दुनिया को असमय अलविदा कह दिया। यह दुखद प्रसंग शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। घटना की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक इंगेश्वर यादव ने बताया कि बोईरदादर रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अबीर खोखर आत्मज अनिक खोखर ने महर्षि विद्या मंदिर से बारहवीं पास कर ओपीजेआईटी में एडमिशन लिया था, लेकिन पढ़ाई में दिलचस्पी नहीं होने के कारण वह कॉलेज आना-जाना नहीं करता था।

वह घर में ही गुमसुम रहता था। सोमवार रात अबीर को न जाने क्या सूझी कि उसने जहर सेवन कर लिया। विष का असर होने पर अबीर की तबीयत बिगड़ी तो बदहवास परिजन उसे मेट्रो हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत किशोर की आखिरकार देर रात लगभग साढ़े 12 बजे सांसों की डोर टूट गई। ऐसे में मंगलवार सुबह उसके शव का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम हुआ।

डीएसपी अकीक खोखर के भतीजे अबीर ने किन कारणों से त्रस्त होकर ऐसा आत्मघाती कदम अख्तियार किया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल, चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम कर ओपीजेआईटी स्टूडेंट के आत्महत्या की असलियत जानने के लिए छानबीन में जुटी है।