Skip to content
Home | सीएम बघेल को ओपी चौधरी ने दी सार्वजनिक बहस की चुनौती

सीएम बघेल को ओपी चौधरी ने दी सार्वजनिक बहस की चुनौती

रायगढ़। भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने सीएम भूपेश बघेल को सार्वजनिक बहस की चुनौती देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को किस तरह माफिया चला रहे हैं, इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री जनता के समक्ष बहस करें ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके। मोदी सरकार की मिसाल देते हुए कहा गुड गवर्नेस के साथ देश विकास के नित नए सोपान तय कर रहा है। प्रदेश में चल रहे माफियाराज पर निशाना साधते हुए ओपी ने कहा सीएम बघेल जनता को भरमाने का प्रयास कर रहे हैं। राजधानी में बीजेपी मुख्यालय में सात मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओ की अहम बैठक में शामिल होने के दौरान प्रदेश महामंत्री ओपी ने मीडिया से चर्चा के दौरान ये बातें कही।

बैठक के संबंध में ओपी ने कहा आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान भूपेश सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद ओपी चौधरी ने मीडिया से कहा ऐसा कोई सगा नहीं जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं। युवा, महिलाएं, किसान, अल्पसंख्यक, एसटी वर्ग सभी को कांग्रेस ने छला है, ठगा है। कांग्रेस ने सभी जगह माफिया राज स्थापित कर दिया है। इन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जायेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा जनता भूपेश सरकार को उखाड़ने का मन बना चुकी है। सरकार को घेरने का रोड मैप तैयार है।

ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में भर्ती में भ्रष्टाचार हो रहा है। भाजपा बेरोजगारी भत्ते दिए जाने के मुद्दे को दमदारी से उठाती रही जिसकी वजह से चुनाव को देख मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता की बात कर रहे हैं, लेकिन चार सालों का बकाया सवा लाख रुपये कहां गए ? पीएससी में भ्रष्टाचार हो रहा है। सारी भर्तियां बंद हो गई है। प्रमोशन रोक कर रखा गया है। युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.