Skip to content
Home | Raigarh News : सेवानिवृत्त कर्मचारियों का ऑनलाईन पेंशन अदायगी का हुआ आदेश

Raigarh News : सेवानिवृत्त कर्मचारियों का ऑनलाईन पेंशन अदायगी का हुआ आदेश

रायगढ़। जिला कोषालय अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि माह दिसम्बर 2022 को जिला रायगढ़ अंतर्गत सेवानिवृत्त होने वाले राज्य शासन के कर्मचारियों का पेंशन प्रकरण संबंधित विभागों द्वारा निराकरण हेतु ‘आभार’ ऑनलाईन पेंशन पोर्टल के माध्यम से संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन, बिलासपुर को प्रेषित किया गया था। जिस पर संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 6 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का ऑनलाईन पेंशन अदायगी आदेश जारी किया गया है।

इनमें बुद्धिमान-कुशल सहायक, कार्यपालन अभियंता वि/यां भारी संयंत्र संभाग जल संसाधन विभाग बिलासपुर, पंचम सिह मेहरा-प्रधान पाठक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा, सिताम्बर सिदार-अकुशल श्रमिक उप संचालक रेशम रायगढ़, धनीराम डनसेना-लेखापाल/सहा.ग्रेड 2, प्राचार्य शा.उ.मा.वि.नावापारा टेण्डा, नंदकुमार डनसेना-प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी खरसिया तथा कुंजराम सिदार-प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी तमनार शामिल है।