Skip to content
Home | Raigarh News : Credit Card की लिम‍िट बढ़ाने का झांसा देकर महिला से 1,11,407 रुपये की Online ठगी

Raigarh News : Credit Card की लिम‍िट बढ़ाने का झांसा देकर महिला से 1,11,407 रुपये की Online ठगी

रायगढ़। थाना पूंजीपथरा में आज ग्राम गेरवानी में रहने वाला राकेश चौधरी (उम्र 30) उसकी पत्नी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया है । रिपोर्टकर्ता बताया की पत्नि सुमन सिंह के मोबाईल नंबर 975550XXXX में 07 अक्टूबर 2022 को करीब 11:09 बजे मो.नं. 91871007XXXX से फोन कल आया और बोला कि आपका क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाना है तो जानकारी देवें।

ऐसा कहकर मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर उस ऐप में जानकारी भरकर देना बोला, ऐप डाउनलोड कर उसमें जानकारी डाली जिसके बाद पत्नी के SBI घरघोड़ा के खाता से किस्त-किस्त में 3 बार क्रमश: 49,999 रू., 40,940 रू, व 20,468 रू. कुल 1,11,407 रूपये कट गया । पूंजीपथरा पुलिस अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।