Skip to content
Home | Raigarh News : शहर का ट्रैफिक सुधारने होगा वन वे, बनेंगे नो व्हीकल जोन ! एसपी सदानंद कुमार ने डीएसपी ट्रैफिक को कार्ययोजना बनाने के दिए आदेश, बार-बार लग रहा है जाम

Raigarh News : शहर का ट्रैफिक सुधारने होगा वन वे, बनेंगे नो व्हीकल जोन ! एसपी सदानंद कुमार ने डीएसपी ट्रैफिक को कार्ययोजना बनाने के दिए आदेश, बार-बार लग रहा है जाम

रायगढ़। शहर कर कई सडक़ें अब बॉटलनेक बन चुकी हैं। रोजाना होने वाले ट्रैफिक जाम से जनता भी आजिज आ चुकी है। ऐसी स्थिति से निपटने एसपी सदानंद कुमार ने बीड़ा उठाया है। डीएसपी ट्रैफिक को पूरे शहर की ऐसी सडक़ों का चिह्नांकन कर प्रपोजल बनाने को कहा है। कुछ सडक़ों को वन वे किया जा सकता है, वहीं कुछ क्षेत्रों में मालवाहक वाहनों की नो एंट्री लग सकती है। रायगढ़ शहर में बाजार तो फैल रहा है लेकिन सडक़ें संकरी होती जा रही हैं। वाहनों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है। उसके हिसाब से सडक़ों को चौड़ा नहीं किया जा रहा है। हकीकत यह है कि सडक़ किनारे अतिक्रमण के कारण भी सडक़ों का यह हाल हो गया है।

सड़कें संकरी होने के कारण रोज जाम लग रहे हैं। त्योहारी सीजन में तो हालात बेकाबू हो जाते हैं। सडक़ों पर पैर रखने की जगह नहीं होती। मुख्य मार्केट में वाहन रेंगते हुए चलते हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी दोगुनी हो जाती है। एसपी सदानंद कुमार ने रायगढ़ का चार्ज संभालने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया है। उन्होंने डीएसपी ट्रैफिक सुशांतो बनर्जी को आदेश दिया है कि वे पूरी सडक़ों का जायजा लेकर एक प्रपोजल या एक्शन प्लान प्रस्तुत करें। इसमें शहर की उन सडक़ों को फोकस किया जाएगा, जहां ज्यादा जाम लगता है।

कई सड़कें होंगी वन वे
शहर का ट्रैफिक सुधारने के लिए कुछ सडक़ों को वन वे करने पर विचार किया जा रहा है। अभी दिन में भी पिकअप, ट्रैक्टर आदि मालवाहक वाहन भी बेरोकटोक शहर में नजर आते हैं। ऐसे वाहनों के लिए नो एंट्री की जा सकती है। कई जगहों पर पार्किंग जोन भी बनाए जा सकते हैं ताकि चार पहिया वाहन रोड किनारे न खड़े किए जाएं।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.