Skip to content
Home | रायगढ़ कप में अनूप रोड करिअर की डीसीए जशपुर पर एकतरफा जीत, करण महेश 88 और अमित कुंवर ने 74 रन बनाए, 304 रन के मुकाबले डीसीए जशपुर की टीम 48 रनों पर ऑल आउट, रवि सिंह और सचिन चौहान ने झटके 10 विकेट, 5-5 विकेट लेकर दोनों ने रचा कीर्तिमान

रायगढ़ कप में अनूप रोड करिअर की डीसीए जशपुर पर एकतरफा जीत, करण महेश 88 और अमित कुंवर ने 74 रन बनाए, 304 रन के मुकाबले डीसीए जशपुर की टीम 48 रनों पर ऑल आउट, रवि सिंह और सचिन चौहान ने झटके 10 विकेट, 5-5 विकेट लेकर दोनों ने रचा कीर्तिमान

रायगढ़। डिग्री कॉलेज स्थित लाल मैदान में गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट रायगढ़ कप का आज चौथा मैच 4 फरवरी को अनुप रोड करिअर (एआरसी) और डीसीए जशपुर के मध्य खेला गया। लाल मैदान के टर्फ विकेट पर सिक्का उछला और एआरसी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेकर डीसीए जशपुर को क्षेत्ररक्षण के लिए आमंत्रित किया। एआरसी ने अपने निर्धारित 50 ओवर में बल्लेबाज करण महेश के 88 रन, अमित कुमार के नाबाद 74 एवं आयुष के 52 रनों की पारी की बदौलत 304 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। डीसीए जशपुर की तरफ से गेंदबाज सुनील ने 3, निकिलेश और आयुष ने 2-2 विकेट हासिल किया।

पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए जशपुर की टीम मात्र 48 रनों में ढेर हो गई। केवल दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए जिसमें हिमेश ने 13 तथा आयुष ने 10 रन बनाए। एआरसी के गेंदबाज सचिन चौहान और रवि सिंह ने 5-5 विकेट लेकर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच हरफनमौला खिलाड़ी सचिन चौहान रहे जिन्होंने बल्लेबाजी में 22 रनों का योगदान दिया, वही गेंदबाजी में 5 विकेट अर्जित कर एआरसी की जीत के कर्णधार बने।

गेंदबाज रवि सिंह और सचिन चौहान को पांच-पांच विकेट लेने पर इस पल को मेमोरेबल बनाने के लिए रायगढ़ जिले के ख्यातिलब्ध एंपायर मलय आईच ने वही ड्यूज बॉल जिससे दोनों गेंदबाजों ने विकेट लिया था उसे उपहार स्वरूप भेंट कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी। आज के मैच के निर्णायक महेश दधीचि और रोशन देवांगन रहे। स्कोरर की भूमिका में आदर्श गुप्ता और नीरज गायकवाड़, कमेंटेटर की भूमिका में खिलेश और राहुल रहे। बता दें कि कल 5 फरवरी को एंबीशन क्लब बृजराज नगर और संस्कार क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच खेला जाएगा।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.