रायगढ़। युवा कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता शहीद नंदकुमार पटेल एवं झीरम घाटी में शहीद हुए सभी अमर शहीदों की स्मृतियों को याद करते हुए 25 मई दिन गुरुवार को ‘एक शाम शहीद नंदकुमार पटेल के नाम’ से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि शहर के पंजरी प्लांट स्थित ऑडिटोरियम में आज झीरम श्रद्धांजलि दिवस के दिन एक शाम शहीद नंदकुमार पटेल की पावन स्मृतियों को याद करते हुए देशभक्ति संगीत संध्या, रक्तदान शिविर, फोटो प्रदर्शनी, नंदकुमार जी की जीवनी पर बनी डॉक्यूमेंट्री तथा वरिष्ठजनों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केबिनेट मिनिस्टर उमेश पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। जहां श्री पटेल झीरम के शहीदों को श्रद्धांसुमन अर्पित करेंगे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात युवा कांग्रेस रक्तदान शिविर भी आयोजित कर रही है। जहां युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। आशीष ने बताया कि आज ‘एक शाम शहीद नंदकुमार पटेल के नाम’ कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के अलावा प्रदेश के ख्यातिलब्ध गायक देश भक्ति गीत से झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
आपको बता दें कि यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से पंजरी प्लॉट स्थित नगर निगम आडोटोरियम में आयोजित किया जायेगा। युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने ‘एक शाम शहीद नंदकुमार पटेल के नाम‘ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी नगरवासियों से आग्रह किया है।



