मोना कंकड़वाल रायगढ़ ब्यूटी सलून एज्युकेशन की अध्यक्षा तो राजू ठाकुर रायगढ़ सलून संघ के अध्यक्ष बने
रायगढ़, 12 जनवरी। रायगढ़ आडिटोरियम में हुए एक दिवसीय सेमिनार में इंटरनेशनल आर्टिस्टों ने ब्यूटीपार्लर क्षेत्र से जुड़े सभी वर्गों के विद्यार्थियों को हेयर कट कला कौशल के गुर सिखाए साथ ही उन्होंने कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स के विषय स्किन पर उनके उपयोग के विषय में विस्तार से बताया। न्यू आडिटोरियम में हुए सेमिनार में विशिष्ट अतिथि नगर निगम सभापति जयंत ठेठवार व अविनाश श्रीवास आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक आयुक्त ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वही मुख्य अतिथि केबिनेट मिनिस्टर उमेश पटेल दोपहर 2 बजे पहुंचकर समाज के वरिष्ठ लोगों व सेमिनार में सभी अतिथियों विद्यार्थियों से मुलाकात की। मंत्री उमेश पटेल अपने उद्बोधन में कहा कि सर्व नाई समाज वास्तव में बधाई के पात्र हैं क्योंकि स्किल डेवलपमेंट की और बढ़ाया गया इनका ये कदम भविष्य में समाज को नई कामयाबी की ओर ले जाएगा। जनसँख्या के अधिक या कम होने से कुछ नई होता। बहुत से उदाहरण पूरी दुनिया में आज भी हैं जहां कम आबादी वाले राष्ट्रों की टेक्नोलॉजी को पूरा वर्ल्ड फॉलो करता है आप सबको अच्छी सोच व शानदार आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक प्रकाश नायक ने सर्व नाई समाज को लगातार प्रगतिशील होने पर बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों का समाज विगत कई वर्षों से निरंतर समाज के शिक्षा व प्रगति के लिए कार्य कर रहा है। समाज के अध्यक्ष तारा श्रीवास, संरक्षक हेम श्रीवास व अमित श्रीवास से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि आप लोगो का समाज ने मुझसे जितने भी कार्यो को कहा सब मैंने किया है मैं हमेशा आप लोगों के साथ हूं और हमेशा रहूंगा।

कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के प्रोत्साहन के लिए उपहारों की बौछार सी हो गयी थी। बैक स्टेज परफामेंश रैम्प वाक महिला में प्रथम पुरस्कार बैक आर्टिस्ट सीमा माली व मॉडल वर्षा साव को मिला। द्वितीय पुरुस्कार उषा दर्शन व उनकी मॉडल को मिला। तृतीय पुरुस्कार निधि मंडल व उनकी मॉडल नगमा को मिला। रैम्प वाक पुरुष में प्रथम चंदन शर्मा, द्वितीय में विशाल पटनायक व तृतीय शनि श्रीवास को मिला। लिटिल चैंपियन बच्चों को भी उपहारों से नवाजा गया।

आयोजन के दौरान दो बड़ी घोषणा भी अध्यक्ष तारा श्रीवास ने की। मोना कंकड़वाल को रायगढ़ ब्यूटी सलून एज्युकेशन विंग की अध्यक्षा व राजू ठाकुर को सलून संघ का अध्यक्ष बनाया गया। एक दिवसीय सेमिनार में हेमलाल श्रीवास, पुकराम श्रीवास, हेम श्रीवास, तारा श्रीवास, अमित श्रीवास, राजू ठाकुर, उपेन्द्र शर्मा, सुनील श्रीवास, खगेश श्रीवास, बंटी श्रीवास, चंदन ठाकुर, खगेश श्रीवास, भूपेंद्र श्रीवास, अरविंद धारीवाल, मनीष कंकड़वाल, बंसी श्रीवास, मनोज श्रीवास, संजय,नंदु श्रीवास, मनीष श्रीवास, चंदन ठाकुर,राजा श्रीवास व समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


