Skip to content
Home | वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन मित्तल 30 दिसंबर को अपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायगढ़ में उपलब्ध

वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन मित्तल 30 दिसंबर को अपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायगढ़ में उपलब्ध

रायगढ़। जिले के कैंसर मरीजों को राहत देने के उद्देश्य से अटल चौक, छातामुड़ा बाई पास रोड, स्थित अपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं आई. वी. एफ. सेंटर की पहल से जिले में कैंसर का इलाज संभव हो रहा है। अपेक्स हॉस्पिटल में मित्तल हॉस्पिटल रायपुर के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर्स प्रत्येक शुक्रवार को कैंसर मरीजों के इलाज में अहम योगदान दे रहे हैं।

इसी कड़ी में मित्तल कैंसर हॉस्पिटल रायपुर के अनुभवी और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन मित्तल MD DM (Medical Oncologist & Hematologist) 30 दिसंबर, दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। इस दौरान डॉ. मित्तल ओपीडी में हर प्रकार के कैंसर की बीमारी जैसे रक्त कैंसर, ब्रेन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, बोन कैंसर, स्किन कैंसर, गायनीकोलॉजिकल कैंसर, गले एवं गर्दन के कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ओवेरियन कैंसर,कोलोन कैंसर, लिंफोमा के इलाज के बारे में मरीजों का जरूरी इलाज व परामर्श देंगी।

अग्रिम पंजियन हेतु मरीज हॉस्पिटल के निम्न नंबरों 9893009551, 8602609551,9329142502 पर संपर्क कर सकते हैं।