Skip to content
Home | रायगढ़ में एक बार फिर ईडी के आने की सुगबुगाहट तेज, कोरबा में खनिज विभाग के दफ्तर में दो दिन तक दस्तावेज जुटाए, एक टीम के रायगढ़ पहुंचने की खबर

रायगढ़ में एक बार फिर ईडी के आने की सुगबुगाहट तेज, कोरबा में खनिज विभाग के दफ्तर में दो दिन तक दस्तावेज जुटाए, एक टीम के रायगढ़ पहुंचने की खबर

रायगढ़, 15 फरवरी। कोरबा के बाद एक बार फिर रायगढ़ में भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम के पहुंचने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। कई कारोबारियों औैर अधिकारियों का ब्लड प्रेशर हाई हो गया है। कोरबा में खनिज विभाग के दफ्तर में जांच के बाद रायगढ़ में भी दबिश देने की खबरें उड़ती रहीं। ईडी की टीम ने छग के कई जिलों में लगातार कार्रवाई से खलबली मचा दी है। कोरबा के खनिज विभाग के दफ्तर में ईडी की टीम ने फिर से जांच की है। दो दिनों तक वहां जांच चलती रही। कई फाइलों से ओरिजिनल डाक्यूमेंट लिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि केस में जरूरी कुछ कागजात गायब थे। इन्हें लेने के लिए टीम ने फिर से छापेमारी की। इसके बाद रायगढ़ में भी हलचल मच गई है। बुधवार शाम को रायगढ़ के खनिज विभाग कार्यालय में ईडी की टीम के पहुंचने की चर्चा होती रही। हालांकि इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है। कोरबा के बाद रायगढ़ में फिर से जांच की संभावना जताई जा रही है। पूर्व में खनिज विभाग को तीन दिनों तक सील कर दिन-रात जांच होती रही।

सूत्रों के मुताबिक ईडी ने सभी मूल दस्तावेज अपने कब्जे में लिए थे। इसी के आधार पर अपने आरोपों को प्रमाणित किया जा रहा है। यह भी संभव है कि आगे कुछ और ठिकानों पर छापेमारी हो। मंगलवार को आयकर विभाग ने रायगढ़ में एक कारोबारी के ठिकाने पर छापा मारा था। इसकी भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।